Breaking News

फरीदाबाद – गुल्लक गर्ल के नाम से विख्यात हुई रिकॉर्ड गर्ल सृष्टी गुलाटी

फरीदाबाद से खुशी वत्स की रिपोर्ट

फरीदाबाद:हमेशा अनोखे ओर नित नए कार्य के लिए विख्यात सृष्टी गुलाटी द्वारा अनोखे ओर नए अंदाज में मनाया गया फादर डे। आज के इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी को बचत के प्रति जागरूक करना था। बच्चो को बचपन से ही बचत के बारे में सिखाया जाना चाहिए। जीवन मे बचत करना जरूरी होता है। ग्रेटर फरीदाबाद भूपानी मोड़ जन परिवर्तन पाठशाला में सभी के सहयोग से नन्ही सृष्टी गुलाटी द्वारा अनेक गुल्लकें वितरित की गई। फरीदाबाद में पहली बार इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सभी को पर्यावरण से जुड़ाव ओर मिट्टी के महत्व को समझते हुए सभी बच्चो ओर स्कूल स्टाफ को मिट्टी से बनी गुल्लक प्रदान की गई। नन्ही सृष्टि गुलाटी का कहना है कि हम सभी को मिट्टी की गुल्लक लेनी चाहिए ओर इसमे पैसे भी जोड़ने चाहिए। हम सभी को मिट्टी से जुड़ने का भी एहसास होता हैं। समाज के लिए एक मिसाल क़ायम की नन्ही बच्ची ने। मिट्टी से बनी गुल्लक का यदि ओर भी प्रचार किया जाए तो ओर भी बच्चे इस अभियान से जुड़ सकते हैं और बचत का यह अभियान ओर भी सफल होगा। इस नेक कार्यक्रम में मुख्य रूप से भावना शर्मा,जीतेंद्र,राम कुमार,उमा गर्ग, तुषार,प्रवीन गुलाटी,आदि सभी उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया। प्रवीन गुलाटी ने कहा कि सभी के सहयोग से ही कोई भी कार्य संम्पन होता है। सेवा का एक ओर रूप बनकर उभर रही है नन्ही सृष्टि। इस नेक ओर अनोखे कार्य में भी सभी का योगदान रहा सफल आयोजन हुआ। भावना शर्मा ने कहा की बच्चो को बचत की महत्वता भी सीखना ज़रूरी है। जन परिवर्तन पाठशाला में सभी बच्चों को पहली से सातवी कक्षा तक निःशुल्क शिक्षा दी जाती है। उमा गर्ग ने कहा कि हम सभी इस नन्ही बच्ची सृष्टि गुलाटी के नेक प्रयास की सराहना करते हैं। देश में लोगो को इस तरह से भी मिट्टी से जुड़ाव भी महसूस होता हैं। जीतेंद्र ने कहा कि हमे इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर सबसे अच्छा लगा और खुशी बहु हुई। इस कार्यक्रम में डीएसपी राजेश चेची सीएम सकार्ड ने भी आना था परन्तु अत्यंत आवश्यक कार्य के कारण उनको रेवाड़ी जाना पड़ा जिस कारण वह नही आ सके। बच्ची के द्वारा बचत के लिए दिया गया यह संदेश बहुत शानदार है।

About IBN NEWS

Check Also

फरीदाबाद आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेंड्स एसोसिएशन ने मनाया होली मिलन समारोह

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेड्रस एसोसिएशन(फिस्टा) का होली मिलन समारोह …