Breaking News

पटना: जेल में बंद कुख्यात अपराधियो को दूसरे जेल में किया जाएगा शिफ्ट

जेल में बंद कुख्यात अपराधियो को दूसरे जेल में किया जाएगा शिफ्ट
रेलवे टेंडर मामले में रीतलाल यादव का एक आदमी गिरफ्तार , साथ ही 15 दिनों के अंदर रीतलाल यादव का जेल ट्रांसफर किया जाएगा ।।
रेलवे टेंडर मामले में रीतलाल यादव का एक आदमी गिरफ्तार , साथ ही 15 दिनों के अंदर रीतलाल यादव का जेल ट्रांसफर किया जाएगा। यह बातें पटना डीआईजी राजेश कुमार ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा उन्होंने कहा कि साथ ही जेल के अंदर अपराधीयो और उसके ऊपर भी एफआईआर हुआ हो तो उनको भी दूसरे जेल में शिफ़्ट किया जाएगा ।पटना डीआईजी राजेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर पिछले 1 सप्ताह का विधि व्यवस्था से लोगों को अवगत करवाया । वही उन्होंने कहा कि दिनांक 26/06/ 2018 से 02/07 2018 तक पटना एवं नालंदा जिला अंतर्गत विधि व्यवस्था से संबंधित कोई भी गंभीर समस्या उत्पन्न नहीं हुई है ।उन्होंने कहा कि पटना जिला दानापुर अनुमंडल अंतर्गत रूपसपुर में एक बैंक लूट से संबंधित घटना घटित हुई है । इस संबंध में रूपसपुर थाना कांड संख्या 266/18 दिनांक 28/06/ 2018 धारा 394 ,427 भाoदoविo मनीष कुमार पिता शिव शंकर यादव बी एन आर ट्रेनिंग कॉलेज पाली घाट देवी स्थान थाना आलमगंज जिला पटना के फर्द बयान के आधार पर 4 अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध बैंक से करीब ₹3 लाख रुपया नकद तथा बैंक में उपस्थित ग्राहक एवं कर्मी का मोबाइल एवं सोने का चेन लूटने के आरोप में पंजीकृत कराया गया है। कांड के उद्भेदन हेतू निरंतर प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला पटना में 804 लोगों की गिरफ्तारी हुई है । जिसमे 39 कारतूस और 15 वाहन के साथ साथ 36180 रुपए नगद प्राप्त किए गए हैं। इसमें 2 साधारण अपहरण के साथ तीन अपहर्ता 16 पीस मोबाइल साथ ही एक बलात्कार केश के साथ साथ,100 ग्राम विस्फोटक 3. 6 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।
वही नालंदा से 128 जिसमें हत्याकांड के सात अभियुक्तों एवं मार्ग लूट के एक अभियुक्त की गिरफ्तारी भी शामिल है। जिनके पास से एक अग्नि अस्त्र एक वाहन और नकद 3650 रूपया के साथ-साथ कुल 222 लीटर शराब बरामद किया गया । पत्रकारों से बात करते हुए आईजी राजेश कुमार ने कहा कि अपराध नियंत्रण की दिशा में सतत कार्रवाई की जा रही है।
वही डीआईजी ने  कहा कि विगत सप्ताह पटना पुलिस द्वारा पटना जिला में कुल 995 वाहनों के विरुद्ध कुल 505400 रुपए की सम्मन की राशि वसूल की गई है। वहीं नालंदा जिला में विगत सप्ताह मुख्य चौक-चौराहों पर स्थान एवं संयम बदल-बदल कर नियमित रूप से वाहनों की चेकिंग कराई गई थी जिसमें 55483 रुपया दंडस्वरूप वसूल की गई है। उन्होंने बताया कि कुल 560080 रुपए की संबंध की राशि वसूल की गई है। वही शराब की चेकिंग में पटना में 177 कांडों को दर्ज किया गया। जिसमें 365 लोगों की गिरफ्तारी हुई है ।वही 858.4 लीटर महुआ देसी शराब 564.51 लीटर विदेशी शराब के साथ-साथ दो पहिया वाहन के साथ साथ 3 चार पहिया वाहन के साथ साथ 21000 नकद 6 मोबाइल तथा 810 लीटर तारी भी जप्त किया गया। वहीं त्वरित विचारण से संबंधित सजा पर बात करते हुए डीआईजी ने कहा कि पटना में 6 लोगों को आजीवन कारावास 2 लोगों को 10 वर्ष से अधिक की सजा 10 लोगों को 10 वर्ष से कम की सजा और 47 लोगों को 2 वर्ष की सजा दी गई है।वही नालंदा में तीन लोगों को आजीवन कारावास 1 व्यक्ति को 10 वर्ष से अधिक की सजा दो व्यक्ति को 10 वर्ष से कम की सजा दो व्यक्ति को 2 वर्ष से कम की सजा सुनाई गई है। उन्होंने कहा कि अपराध में नियंत्रण रखने के लिए पटना पुलिस ने कई नए कार्य शुरू किए हैं और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पटना पुलिस हर तरह से तात्पर्य है।
 
रिपोर्ट अमन सिंह ibn24x7news पटना

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बिग ब्रेकिंग:सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर 26 जुलाई शाम पांच बजे तक रोक लगायी

    राकेश की रिपोर्ट   वाराणसी: हम निर्देश देते हैं कि वाराणसी के जिला …