Breaking News

झाँसी: जूनियर रेलवे इंस्टीट्यूट झाँसी में आल इंडिया आरपीएफ शूटिंग प्रतियोगिता शुरू

जूनियर रेलवे इंस्टीट्यूट झाँसी में आल इंडिया आरपीएफ शूटिंग प्रतियोगिता शुरू
झाँसी 10 जुलाई– जूनियर रेलवे इंस्टीट्यूट झाँसी में ऑल इंडिया आरपीएफ शूटिंग प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि अपर मण्डल रेल प्रबंधक संजय नेगी ने किया। प्रतियोगिता में 15 जोनल रेलवे से 157 प्रतियोगियों ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि संजय नेगी ने 7 वी बार झाँसी मण्डल को प्रतियोगिता का प्रायोजन करबाने की जिम्मेवारी मिलने पर हर्ष जताया। जूनियर रेलवे इंस्टीटयूट मे समारोह के आयोजन मे आये हुये सभी अतिथियों का वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त श्री रमेश चन्द्र ने स्वागत किया। और सभी टीमों को मार्च पास्ट कराया गया।एवं मुख्य अतिथि को सलामी देकर सभी प्रतिभागियो द्वारा परिचय कराया गया। इस समारोह मे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने बाले प्रतिभागी को आॅल इण्डिया पुलिस मीट मे भाग लेने के लिये भेजा जायेगा।10 से 14 जुलाई तक चलने बाली प्रतियोगिता में शूटिंग पिस्टल , कारबाइन, इन्सास, राइफल और अन्य हथियारों से प्रतिभागी अपना दमखम दिखायेगे।
कार्यक्रम में मुख्य कारखाना प्रबन्धक आर डी मौर्य, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक विपिन कुमार, उपाधीक्षक जीआरपी धर्मेन्द्र सिंह, मण्डल के विविध ब्रान्चों के वरिष्ठ अधिकारी, आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त घनश्याम मीणा, पीएस राय, निरीक्षक अशोक कुमार यादव, निरीक्षक आरके पचौरी, राजीव बुन्देला, वीके यादव, जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार सिंह के अलावा आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारी गण उपस्थित रहे।
 
रिपोर्ट महेंद्र सिंह सोलंकी ibn24x7news झाँसी

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बिग ब्रेकिंग:सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर 26 जुलाई शाम पांच बजे तक रोक लगायी

    राकेश की रिपोर्ट   वाराणसी: हम निर्देश देते हैं कि वाराणसी के जिला …