Breaking News

गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वे का काम जोरों पर

Ibn news Team लखनऊ

शासन के निर्देशानुसार गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वे का काम जिले में लगातार जारी है इसी क्रम में आज जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बहराइच संजय मिश्र ने मदरसा हिदायत उल इस्लाम बशीर गंज बहराइच का निरीक्षण किया । मदरसे के निरीक्षण के दौरान प्रबंधक अताउल्लाह द्वारा अवगत कराया गया कि मदरसा 1992 से संचालित है मदरसे के प्रबंधक मोहम्मद अताउल्लाह ने बताया कि मदरसा अवामी चंदे से संचालित होता है तथा मदरसे की वार्षिक आय लगभग 2700000 रुपए हैं वर्तमान में मदरसे में 265 बच्चे पढ़ रहे हैं जिन्हें पढाने के लिये 13 अध्यापक मदरसे में कार्यरत हैं । मदरसे में नेपाल के भी बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं , जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्र ने बताया कि इन विदेशी बच्चों के नामांकन और प्रवेश से संबंधित अभिलेख मदरसे द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया , इस संबंध में बताया गया कि बच्चों के पहचान पत्र या कोई अन्य अभिलेख लिए बिना प्रवेश दिया गया है ।

संजय मिश्र
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बहराइच

About IBN NEWS

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …