Breaking News

इलाहाबाद: वृक्ष लगायें, पर्यावरण बचाये ंःअबरार

वृक्ष लगायें, पर्यावरण बचाये ंःअबरार
इलाहाबाद- आगाामी महाकुंभ के मद्देनजर संपूर्ण संगम नगरी को हराभरा बनाने के लिए अवाम सेवा समिति ने बुधवार को सिविल लाइंस स्थित सुभाष चैराहे पर स्टाल लगाकर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष मो.अबरार ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को तुलसी, नीम व पीपल का पेड़ लगाना चाहिए क्योंकि जिस प्रकार पेड़ों को काटे जा रहे हैं यह चिंता का विषय है। यदि हम लोगों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो आने वाले समय में हमारी पृथ्वी पर एक भी वृक्ष नजर नहीं आयेगे। मो.अबरार ने उपस्थित लोगों को संकल्प दिलाया कि वे अपने घर के आसपास एक वृक्ष अवश्य लगायें। उपस्थित लोगों में ताज अहमद, मोहम्मद अबरार, मो.यूसुफ अंसारी, सत्या केसरवानी, सरस श्रीवास्तव, टिंकू गुप्ता, सुमन मिश्रा, डा.बद्रउद्दीन, मुख्तार अहमद, रहमान अशरफ, बृजेश जायसवाल, पतविन्दर सिंह, दीप शिखर, निश्चल खरे, शीमू दाना, मोहम्मद इम्तियाज राजू, भगवान दास, विकास श्रीवास्तव, रायल सरदार, मोह.अली आदि लोग उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

हमारा यह दृढ़ विश्वास है कि शांति खरीदनी नहीं बल्कि स्थापित करनी है: मनोज सिन्हा

  टीम आईबीएन न्यूज   जम्‍मू-कश्‍मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में …