Breaking News

इलाहाबाद : पीसीएस मुख्य परीक्षा में हिन्दी की जगह निबंध का पेपर बंटा

 
इलाहाबाद। पीसीएस 2017 की मुख्य परीक्षा के दूसरे दिन मंगलवार को प्रथम सत्र में सामान्य हिन्दी व दूसरे सत्र में निबन्ध का पेपर है, जिसमें एक विद्यालय में सुबह सामान्य हिन्दी की जगह निबन्ध का पेपर बांट दिया गया, जिससे हड़कम्प मच गया और छात्रों ने परीक्षा रद्द करने की मांग की।
गौरतलब है कि 19 जून को सुबह साढ़े नौ से साढ़े बारह बजे तक सामान्य हिन्दी की परीक्षा थी। राजकीय इण्टर कालेज में सामान्य हिन्दी की जगह निबन्ध का पेपर बांट दिया गया। जबकि निबन्ध का पेपर दूसरे सत्र में दो से सायं पांच बजे तक है। छात्रों ने विरोध जताया, तो अध्यापकों ने निबन्ध पेपर लिखने पर जोर दिया। छात्र नहीं माने और परीक्षा रद्द कराने की मांग करते हुए हंगामा कर दिया और अध्यक्ष से मिलने निकल गये। सूचना पाकर जिलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गये, अध्यापकों ने बताया कि जो पेपर आयोग से आया वहीं बांटा गया है। बताया जाता है कि अध्यक्ष ने भी परीक्षा रद्द करने की मांग को ठुकरा दिया, अभ्यर्थी आक्रोशित हैं। इस बारे में जिलाधिकारी से फोन पर वार्ता करने की कोशिश की लेकिन फोन नाॅट रिचेबल बता रहा था।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बिग ब्रेकिंग:सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर 26 जुलाई शाम पांच बजे तक रोक लगायी

    राकेश की रिपोर्ट   वाराणसी: हम निर्देश देते हैं कि वाराणसी के जिला …