
अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा
अयोध्या।
सरिया समेत ट्रक लूट कांड में बीकापुर कोतवाली पुलिस को मिली सफलता। ट्रक और सरिया बरामद। ट्रक पर लदी थी 16 टन सरिया।कोतवाली बीकापुर पुलिस ने उमरपुर भट्टे के पास से किया बरामद।तीन लुटेरे गिरफ्तार।दो लुटेरे कोतवाली बीकापुर क्षेत्र के व एक लुटेरा पूराकलंदर क्षेत्र का।दुर्गापुर से पंजाब जा रही थी ट्रक। लुटेरों के पास से लूट में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी व एक रिपीटर गन बरामद।