रिपोर्ट तीरथ पनिका
Ibn24x7 news
ब्यूरो चीफ मध्यप्रदेश
विदिशा – घर परिवार के प्रति समर्पित नारी के मुस्कान में सृजनता,ह्रदय में कोमलता,वाणी में शौर्य ओर कदमो में स्वर्ग है,सभी जिम्मेदारीयो को पूर्ण करने में लगी नारी कोमल है कमजोर नही है
नारी शक्ति का स्वरूप है, नारी अपने वीधिक अधिकारों के प्रति सजग रहे नारी की सजगता ही नारी का संरक्षण है सुरक्षा है..उक्त बात मप्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती लता वानखेड़े ने विदिशा जिले के कुरवाई में राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा प्रायोजित ओर मप्र राज्य महिला आयोग द्वारा आयोजित दो दिवसीय वीधिक जागरूकता कार्यक्रम में उदघाटन दिवस पर अध्यक्षीय उदबोधन में कही.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्री हरिसिंग सप्रेजी ने कहा कि नारी शक्ति स्वरूपा है नारी का सम्मान ही हमारी सांस्कृतिक विरासत है
पहचान है.कार्यक्रम में मुख्य वक़्ता श्री नवीन जैन ने नारी के गौरवशाली इतिहास और नारी के वीधिक अधिकारों की जानकारी दी..कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री प्रेम नारायण तिवारी अध्यक्ष जनपद पंचायत कुरवाई,श्री श्यामलाल पंथी पूर्व विधायक कुरवाई थे।
स्वागत भाषण आयोगसखी श्रीमती रीता भावसार ने दिया।कार्यक्रम को वक्तागण श्री रश्मिकांत शिक्षा विभाग,श्रीमती शकुन्तला बामनिया निरीक्षक,डॉ अरविंद कुमार श्रीवास्तव स्वास्थ विभाग ने भी विभिन्न विषयों पर संबोधित किया..कार्यक्रम में महिलाओ के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालो को सभी अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित भी किया.आभार महिला आयोग दिव्या समिति के सदस्य श्री दीपक खोड़के ने माना।
Check Also
देवरिया – सम्मान की इच्छा ही अपमान को जन्म देती हैं. राघवेन्द्र शास्त्री
Ibn news Team DEORIA देवरिया जिले के ग्राम खुखुंदू में चल रहे सात दिवसीय श्री …