एब्लान पब्लिक स्कूल के खिलाफ अभिभावकों का धरना प्रदर्शन
दिनांक=5-6-2018 सरकार के मंसूबों पर पानी फेर रहे कस्बे की सिंगाही रोड स्थित एक इंग्लिश मीडियम स्कूल के खिलाफ मंगलवार को अभिभावकों ने मनमानी फीस लेने और इंटर का रिजल्ट खराब होने पर एब्लॉन पब्लिक स्कूल के खिलाफ स्कूल गेट के सामने धरना प्रदर्शन किया । कोतवाली प्रभारी निरीक्षक और खंड शिक्षा अधिकारी के समझाने के बाद अभिभावक लामबंद होकर
तहसील पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित 10 सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार पूरन सिंह राना को सौंपा। स्कूल का गेट न खोलने पर प्रभारी निरीक्षक ने गेट कीपर को जमकर फटकार लगाई। उसके बाद स्कूल का गेट खोला
गया।
क्षेत्र के अभिभावकों ने एक बैठक हनुमान गढ़ी मंदिर में आयोजित की। उसके बाद वह लोग नारेबाजी करते हुए एब्लॉन स्कूल पहुंचे। इस दौरान स्कूल के प्रबंधन ने कोतवाली में फोन
कर पुलिस बुलवा लिया। मौके पर दरोगा राहुल सिंह और सौ नंबर की पुलिस पहुंची। शांति पूर्वक चल रहे धरना प्रर्दशन को देखकर पुलिस खड़ी रही।
करीब एक घंटे बाद प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी, खंड शिक्षा अधिकारी दिनेश वर्मा पहुंच गए। अभिभावकों को शांत कराने की कोशिश की। अभिभावकों
की मांग पर प्रभारी निरीक्षक और खंड शिक्षा अधिकारी स्कूल के अंदर प्रबंधक से बात करने के लिए गेट खुलवाया, लेकिन गेट कीपर ने गेट नहीं खोला। इंस्पेक्टर के फटकार लगाने पर गेट कीपर ने गेट खोला। मौके की नजाकत को देखते हुए स्कूल के शिक्षक और प्रबंध तंत्र वहां से रफूचक्कर हो गए।
अभिभावक नारे बाजी करते हुए तहसील पहुंचे। तहसील में प्रर्दशन करने के बाद तहसीलदार पूरन सिंह राना को ज्ञापन सौंपा।
रिपोर्ट मोहम्मद असलम ibn24x7news लखीमपुर खीरी
Tags उत्तरप्रदेश
Check Also
आज लगेगा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2021)
पंडित अनूप मिश्रा IBN NEWS 4 दिसंबर शनिवार के दिन लगने वाला है. 4 …