मोतिहारी: बरसात शुरू होते ही नाला हुआ ध्वस्त
मोतिहारी (2 जुलाई 2018) पूर्वी चम्पारण जिला मुख्यालय मोतिहारी मे स्थित बड़ा बरियारपुर वार्ड नं 12 मे महज एक माह पूर्व बना नाला बरसात शुरू होते ही ध्वस्त हो गया ।
नाले का निर्माण मुखिया पति के संरक्षण में कराया गया है ।
उक्त पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार पूर्ण निर्माण कार्य से संबंधित जानकारी स्थानीय बि डि ओ को भी दी जा चुकी हैं जो वार्ड नम्बर 2 । साथ ही खबर भी प्रेषित हुआ है । लेकिन अधिकारी मौन साधे हुए हैं । उक्त पंचायत में हो रहे निर्माण कार्य में व्याप्त भ्रष्टाचार सुशासनी सरकार के संबंधित पदाधिकारियों की पोल खोल रही हैं की किस तरह से पदाधिकारी कमिशन के बदौलत भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहें हैं ।
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news पश्चिमी चंपारण बिहार
Tags पश्चिमी चम्पारण बिहार
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …