योगी और मोदी शासन में पात्र गरीब लाभार्थी आवास न होने के कारण पीपल के छाव मे गुजर करने पर मजबूर
मिर्जापुर: सिखड़ में योगी और मोदी शासन में गरीब लाभार्थी को आवास न होने के कारण पीपल के छाव में गुजर करने पर मजबूर है। दूसरे विकास खंड के गांवों में मजबूर हैं पनाह लेने के लिए क्षेत्र के मझवा ब्लाक दियाव मौजा के ग्राम रघैना निवासी मिश्री लाल पटेल ने आवास के लिए ब्लाक व प्रधान से गुहार लगाते लगाते थक हार कर निराश हो कर परिवार के साथ सीखड ब्लाक क्षेत्र के खैरा गाव मे बने सरकारी सामुदायिक भवन मे रह कर बनी मजदूरी गावो मे कर किसी तरह से जीवन यापन कर परिवार की परवरीस कर रहे है मजदूरी कर किसी तरह से दो वक्त की रोटी जूटाकर पेट पर्दा चलाना भारी है सरकार से उम्मीद थी कि प्रधानमंत्रीआवास योजना के अऩ्तर्गत आवास मिल जाएगा लेकिन वह भी नही मील सका जिससे दर दर भटक कर गुजर बसर करने के लिए मजबूर है यदी नही करेगे तो दस लोगो का परवरिश कैसे होगा जब एसे लोग पात्र नही है तो देश के गरीबो का कल्याण ऱाम भऱोसे है देखऩा है की अब योगी मोदी शासन मे क्या होता है।
रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ibn24x7news मिर्जापुर
Tags उत्तरप्रदेश मिर्जापुर
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …