हिमाचल प्रदेश में बेतिया के एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या का मामला उजागर
हिमाचल प्रदेश के मंडी स्थित सरकाघाट उपमंडल के निवाई पंचायत के सहदेव गांव में बेतिया के एक 22 वर्षीय युवक फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली घटना के बारे में बताया जाता है कि बेतिया के महान व निवासी धनंजय पुत्र फागु राम अपने पिता और छोटे भाई के साथ 18 के मकान में रहता था वहां रहकर मजदूरी किया करता था। रात्रि के समय धनंजय शराब के नशे में आ कर अपने छोटे भाई को मारपीट करने लगा उसी समय बगल के पड़ोसी ने मारते हुए भाई को छुड़ाकर दूसरे घर में रख दिया। सुबह जब उठकर देखा गया तो उसका छोटा भाई 22 वर्षीय युवक कमरे का दरवाजा बंद करके गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया था। मकान मालिक और पुलिस की मदद से घर के दरवाजा को तोड़ा गया तो देखा गया कि वह 22 वर्षीय युवक गले में रस्सी का फंदा लगाकर लटका हुआ था जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हिमाचल प्रदेश के पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दिया है तथा इसकी सूचना परिजनों को देखते हुए पुलिस विभाग को भी दिया है ताकि इसकी छानबीन पश्चिम चंपारण के पुलिस के द्वारा ही की जा सके|
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news पश्चिमी चंपारण बिहार
Tags बिहार
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …