पर्यावरण दिवस पर विशेष बगहा:-नप की उपेक्षा से ऐसे हालात में रहने को विवश हैं दलित बस्ती के लोग बस्ती में पोल पर लाईट की नहीं हुई व्यवस्था
बगहा:-(6जून2018)बगहा नगर परिषद के वार्ड न० 31स्थित दलित बस्ती में मूलभूत सुविधाओं के अभाव का आरोप स्थानीय ग्रामीणों ने लगाया है। उनका कहना है कि मुख्य सड़क की ओर से नाले की उपेक्षा से जलजमाव की स्थित बनी हुई है एवं दूषित गंदा पानी जमने से मच्छर व बदबू से जीना दूभर है तथा बस्ती में बिजली पोल पर लाईट की व्यवस्था नहीं है। नप के उपेक्षा से स्थानीय ग्रामीण रुष्ट हैं। ये मुख्य नाला जो नगर परिषद क्षेत्र के अधिकांश जल के निकासी का स्रोत है अब तक अधूरा है। स्थानीय निवासी शिक्षक सुनिल कुमार राउत ने वार्ड आयुक्ता एवं नप प्रशासन से बरसात पूर्व नाले की सफाई एवं विकास योजना मद से उक्त नाले की पक्कीकरण की मांग की है। आगे बताया कि बस्ती में लगे बिजली के पोल पर लाईट की व्यवस्था नहीं होने व अवांछित नरकट के उपजने से रात्रि में कीड़े साँप आदि से प्रभावित होने का अंदेशा बना रहता है। वार्ड के बड़ी मस्जिद एवं अन्य गांवों से निकलने वाला दूषित कचरा उक्त नाले के माध्यम से बगल वाले गड्ढे में जमा हो रहा है किंतु उसके निकासी की समुचित व्यवस्था नही होने के कारण गंदगी, दुर्गंध व मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से स्थानीय लोगों का जीना मुश्किल है एवं संक्रमण की आशंका है। इससे रमजान के पाक महीने में एवं इस भीषण गर्मी में अगल बगल के रोजेदारों के साथ साथ स्थानीय जनता भी प्रभावित है। अभी बरसात का मौसम आना बाकी है लेकिन कोई भी पूर्व तैयारी नहीं दिख रही। बरसात के दिन में इसी नाले से नगर के विभिन्न क्षेत्रों का पानी निकलता है जो कि अवरुद्ध है।
स्थानीय निवासी बगहा जिला जदयू के नगर निकाय सचिव मोo इरफान अंसारी, जूबैदा खातून, महादलित परिसंघ (राष्ट्रीय) के बगहा पुलिस जिलाध्यक्ष अनिल कुमार राउत, संजय राउत, यदुनंदन राउत, ओमप्रकाश गोंड, नगीना गोंड, सुरेंद्र साह, लालबाबू राउत, सहित दर्जनों लोगों ने अस्पताल प्रशासन व नगर परिषद से कीट नाशक दवा का छिड़काव तथा नालों की नियमित सफाई तथा अवांछित नरकट की कटाई के साथ नाले का पक्का निर्माण करने की मांग की ताकि इस गम्भीर समस्या का समय रहते समाधान हो सके।