बगहा: नगर परिषद बगहा के सभापति प्रतिनिधि एवं उपसभापति ने सड़क निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
बगहा(28जून2018)नगर परिषद बगहा के अंतर्गत वार्ड सं:6,7 एवं 8 में पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।वार्ड सं:6,7 एवं 8 में एनएच28बी से कैलाशवा बाबा आश्रम तक पीपीसी सड़क (44,05,577/) चौवालीस लाख पांच हजार पांच सौ सतहत्तर रुपये की लागत से बनने वाले पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास सभापति प्रतिनिधि फिरोज आलम व उप सभापति जितेंद्र राव के द्वारा किया गया।
वैदिक मंत्रोच्चार के बीच नारियल फोड़कर शिलान्यास करने के बाद सभी प्रतिनिधियों को माल्यार्पण किया गया।सभी मे प्रसाद भी वितरण किया गया।मौके पर सशक्त स्थाई समिति के सदस्य सह वार्ड पार्षद जुगनू आलम,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि भोला यादव, मोहम्मद गयासुद्दीन, रंजीत कुमार,मनोज कुमार शाही,सुमन कुमार यादव एवं गणमान्य लोगों सहित स्थानीय जनता भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट दिवाकर कुमार ibn24x7news बगहा
Check Also
देवरिया – सम्मान की इच्छा ही अपमान को जन्म देती हैं. राघवेन्द्र शास्त्री
Ibn news Team DEORIA देवरिया जिले के ग्राम खुखुंदू में चल रहे सात दिवसीय श्री …