झाउपुर में शहीद दिवस का आयोजन
ग्राम झाऊपुर में कारगिल युद्ध में शहीद विजय पाल यादव का बीसवां शहीद दिवस उनके शहीद स्मारक पर मनाया जाएगा। भारत पाक के कारगिल सेक्टर में हुए युद्ध में विजयपाल दिनांक 10 जून 1999 को वीरगति को प्राप्त हो गए थे। उनके बीसवे बलिदान दिवस पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उनकी वीरता को नमन करते हुए उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण श्रद्धा सुमन अर्पण का कार्यक्रम किया जाएगा। इसकी सूचना उनके भाई अजय पाल यादव ने दी।
कार्यक्रम में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, कर्नल पीतांबर सिंह, सूबेदार राम शरण अवस्थी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सैनिक फुल सिंह कछवाह, क्षेत्रीय भूतपूर्व सैनिक संगठन, के सैनिक आदि लोग सम्मिलित होकर देशभक्त की वीरता को याद करेंगे। इस कार्यक्रम आयोजन में छात्र सभा अमौली अपना सहयोग कर रही है।
रिपोर्ट संदीप कुमार ibn24x7news फतेहपुर
Tags उत्तरप्रदेश फतेहपुर
Check Also
डीएम ने सभी प्रभारी अधिकारियों को कार्ययोजना प्रस्तुत करने का दिया निर्देश
Ibn news Team DEORIA जिलाधिकारी ने की नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के तैयारियों की समीक्षा …