भागलपुर यूथ एसोसिएशन द्वारा स्मार्ट सिटी को बीमार सिटी बनाए जाने के विरोध में नगर आयुक्त का पुतला फूंका गया
स्मार्ट सिटी के नाम पर नगर आयुक्त द्वारा एक साल होने के बाद भी कोई विकास का कार्य नहीं किया गया है ,नगर निगम में सिर्फ श्रेय का और वर्चस्व को लेकर नगर निगम को अखाड़ा बना दिया गया है, !! कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे भागलपुर यूथ एसोसिएशन के अध्यक्ष छात्रसंघ नेता प्रभु प्रिंस महतो ने कहा कि स्मार्ट सिटी को बीमार सिटी के रूप में बना दिया गया है लगातार इस शहर से युवा शहर को छोड़कर दूसरे शहर पलायन कर रहे हैं|
जबकि बिहार सरकार और केंद्र सरकार द्वारा फंड देने के बावजूद भी विकास का कोई काम नहीं हुआ है . प्रभु प्रिंस महतो ने नगर आयुक्त को युवा विरोधी विकास विरोधी बताते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है !! वहीं अभिजीत कुमार ने कहा कि यहां के युवाओं को विकास से मतलब है और उसके लिए जो भी शहर में विकास के लिए कार्य करता है तो उसे रोका जाता है जो कि निंदनीय है, उन्होंने बताया कि शहर का युवा विकास करने वाले युवाओं के सपनों को साकार करने वाले के साथ है इसके लिए यदि जरूरत पड़ी तो भागलपुर यूथ एसोसिएशन नगर निगम प्रशासन से युवाओं के अधिकार के लिए लोकतांत्रिक रूप से आर-पार की लड़ाई लड़ेगी !! इस मौके पर भागलपुर यूथ एसोसिएशन के सचिव सलीम अंसारी, अरशद, सौरभ मिश्रा, विशाल कुमार, एसोसिएशन उपाध्यक्ष कुणाल कुमार, निक्कू चौधरी , सोनू , आशीष सिंह, अंकित राजहंस, शुभम कपूर, प्रेम कुमार , प्रीतम कुमार , सहित दर्जनों युवा मौजूद रहे |
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news पश्चिमी चंपारण बिहार
Tags पश्चिमी चम्पारण बिहार
Check Also
आज लगेगा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2021)
पंडित अनूप मिश्रा IBN NEWS 4 दिसंबर शनिवार के दिन लगने वाला है. 4 …