नरकटियागंज:-शिकारपुर पुलिस को बड़ी सफलता, पेट्रोल पंप लूटकांड का हुआ उद्भेदन सात युवको ने घटना को दिया अंजाम, स्थानीय युवक भी शामिल
नरकटियागंज:-नरकटियागंज के में.सेराज एंड संस भारत पेट्रोलियम के विक्री केंद्र से दो युवक को गोली मार 70 हजार से ज्यादा के की लूट मामले का उद्भेदन शिकारपुर पुलिस के थानाध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद के साथ अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी म.निसार ने किया है. एस डी पी ओ नरकटियागंज ने बताया कि अशोक बैठा और जावेद मियां के घायल होने और लगभग 70 हजार से ज्यादा की लूट के बाद पुलिस की परेशानी बढ़ गई थी. खासकर नवागत थानाध्यक्ष जीतेन्द्र प्रसाद के लिए एक चुनौति के समान रहा. जीतेन्द्र प्रसाद के बिछाए जाल में बसेरा लॉज में रहकर लूट कांड को अंजाम देने वाले योगापट्टी पैरना निवासी ददन पाण्डेय को दो देसी कट्टा और चार जिन्दा कारतूस व चार मोबाइल के साथ फंस गया. शिकारपुर पुलिस को ददन पाण्डेय ने बताया कि उसके साथ एक युवक के संपर्क में ददन पाण्डेय रहा है और बगहा, बथवरिया, चौतरवा, और बल्थर के लोगों ने सहयोग किया. गिरफ्तार युवको को बसेरा लॉज से गिरफ्तार किया गया है| यह बात सामने आई कि लूट की घटना को अंजाम देने से पहले अपराधियों ने रेकी किया, फिर कार्रवाई को अंजाम दिया. उनलोगों ने किसी को मोबाइल पर बात करने का मौका तक नही दिया. उस घटना को अंजाम देने में 7 युवक शामिल रहे. उनमे तीन युवक लाइनर के रूप में एक बिरला मंदिर, एक हरबोडा नदी जबकि तीसरा बलोर नदी पर रहा. उसके बाद चार युवक हथियार से लैस होकर पंप पर पहुंच घटना को अंजाम दिया|