राज्यपाल पं.केशरीनाथ ने स्व.हरिनाथ को श्रद्धासुमन किया अर्पित
इलाहाबाद- पश्चिम बंगाल के राज्यपाल पंडित केशरीनाथ त्रिपाठी ने रविवार को जनसंघ कालीन के समय से जीवन पर्यंत पार्टी की विचारधारा के लिए समर्पित रहने वाले स्व. पंडित हरिनाथ पांडेय के आवास पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित किया।
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने अपने इलाहाबाद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान रविवार को स्व. हरिनाथ पाण्डेय के अलोपीबाग स्थित आवास पहुंचकर अपने शोक संवेदना प्रकट करते हुए उनके पुत्र राजेश पांडे एवं परिवार को ढांढ़स बंधाते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया। उन्होंने कहा कि पंडित हरिनाथ पांडेय जी डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा चलाए हुए आंदोलन में कश्मीर जेल में बंद रहे। कहा कि हम दोनों ने साथ साथ पार्टी का कार्य किया। उक्त अवसर पर शिवेंद्र मिश्रा, पदुम जयसवाल, पवन श्रीवास्तव, राहुल, अजय शुक्ला, नवीन मिश्रा, नीरज मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
Tags इलाहाबाद उत्तरप्रदेश
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …