रिपोर्ट राकेश
सपा सांसद अफजाल अंसारी के महाकुंभ पर आपत्तिजनक बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने अफजाल को बताया मानसिक विक्षिप्त।
यही नही रूके और फिर दोहराया कि वो मेंटल हो गए है या आजम खान बनना चाह रहे हैं इस बात का फैसला अब अफजाल अंसारी को कर ही लेना चाहिए। कुंभ पर मजाकिया अंदाज मे गंभीर आरोप लगाना इनको कही भारी न पड जाय आप खुद सुने बीडियो मे इस भाजपा नेता ने क्या कहा।