Breaking News

पार्षद निवर्तमान का विधायक भूत बन चुका है,उत्तम नगर की जनता नरकीय जीवन जीने को मजबूर:धर्मवीर भड़ाना

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य धर्मवीर भड़ाना एवं जिला सचिव मेहर चंद हरसाना निगम वार्ड नंबर-9 एनआईटी-86 विधानसभा के उत्तम नगर में अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचे, वहां पहुंचकर उन्होंने उत्तम नगर के जनता की समस्याएं देखी धर्मवीर भड़ाना ने बताया कि उत्तम नगर का नाम नरक नगर होना चाहिए उत्तम नगर की गलियों में सीवर का पानी लबालब भरा हुआ है यहां तक की लोगों के घरों में भी सीवर का पानी घुस जाता है बिजली के स्मार्ट मीटर तो लगे हैं लेकिन कई कई दिन बिजली गुल रहती है कारण यह है कि वहां पर बिजली के खंबे ही नहीं लगे बांस के सहारे बिजली की तारे बिछाई गई है जो आए दिन टूट जाती है और उनकी शुद्ध लेने के लिए बिजली के कर्मचारी कई के दिन बाद वहां पहुंचते हैं और बात करें बिल की तो वह लगातार भेजे जाते हैं यहां तक की एक दिन भी बिल लेट होने पर बिजली काट दी जाती है, उन्होंनें यह भी कहा कि बात करें पीने के पानी की तो वह देखने को भी नहीं है।

वहां की गुसाईं जनता ने विधायक नीरज शर्मा को भूत बताया एवं पार्षद को क्षेत्र छोड़कर नया क्षेत्र में जाने की बात भी कहीं, मौके पर विधायक और पार्षद की मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए गए। वहां की महिलाओं ने आज फरीदाबाद के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा की सांसद महोदय कम से कम आज के दिन हमें इंसान रुपी जीवन जीने का उपहार ही दे दें।

मौके पर उत्तम नगर की महिलाओं ने विधायक एवं पार्षद को खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि अगर वह इस बार वोट मांगने उनके क्षेत्र में पहुंचे तो उनके साथ बहुत बढ़िया ईलाज करेंगी।आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य धर्मवीर बढ़ाना एवं मैहर चंद हरसान ने अपने संयुक्त बयान में कहा कि अगर आगामी विधानसभा चुनाव एवं पार्षद में आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि जीत करते हैं तो उनकी सारी समस्याओं का जल्द से जल्द निदान किया जाएगा एवं दिल्ली पंजाब की तर्ज पर मुफ्त बिजली मुफ्त शिक्षा और मुफ्त पानी की सुविधा भी दी जाएगी।

इस मौके पर सैकड़ों महिलाओं समेत प्रदेश प्रवक्ता नरेश शर्मा,सुभाष बघेल,लोकेश राजपूत,बिट्टू राजपूत,विनोद कुमार,सत्य प्रकाश पंचाल,मनोज कुमार यादव,विवेकानंद झा हरेंद्र,सुरेंद्र मुकेश,भीम सिंह भंडारी,किशोर कुमार शर्मा,प्रभु दयाल,गोपाल सिंह,ओमकार यादव,मनजीत,कलावती,सुनीता,शारदा,हर प्रिया,जसोदा,पूनम,उर्मिला,पुष्पा,संध्या मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

डमी वॉलंटियर्स को भेज चेक पॉइंट्स का किया जाएगा निरक्षण:लोकसभा निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि आदर्श आचार संहिता …