Breaking News

पूर्व पार्षद ने मांगी जन सूचना अधिनियम के तहत स्वास्थ्य विभाग की जानकारी

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर जहां एक तरफ विभाग अपने कार्यों पर जोर दे रहा है तो वही शहर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे कार्य के प्रति खर्च को लेकर 7 मई को पूर्व पार्षद शशांक शेखर त्रिपाठी ने नगर निगम के जन सूचना अधिकारी से आवेदन देकर 8 बिंदुओं के माध्यम से जानकारी मांगी है जिसमें वित्तीय वर्ष 2020 21 एवं 21 22 का जिक्र किया गया है मालूम हो कि विगत 2 महीने से नगर निगम प्रशासन अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ सफाई व्यवस्था एवं अन्य कार्यों से संबंधित निगाहे जमाया हुआ है और क्षेत्रीय निरीक्षण कर जानकारी हासिल कर रहा है वहीं विभागीय अधिकारी कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं नए-नए रणनीत के कार्यों का निस्तारण करने की योजना बन रही है

 

वहीं दूसरी तरफ विभागीय कार्यों से संबंधित पूर्व पार्षद शशांक शेखर त्रिपाठी ने जन सूचना अधिनियम 2005 के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग से संबंधित जानकारी मांगी है जिसमें वित्तीय वर्ष 2020 और 2021 के अंतर्गत नाले सफाई में संबंधित कर्मचारियों का भुगतान, प्रति महीने और पूरे वर्ष में कितना खर्च किया गया है, कूड़ा निस्तारण एवं वाहनों के तेल का खर्च वाहन चालकों की जानकारियां खरीदे गए सफाई उपकरण एवं विभिन्न गैंग के माध्यम से कर्मचारियों पर खर्च का ब्यौरा डीजल पर खर्च एव टैंकर पर लगाए गए उपकरणों का कंपनी एवं खर्च से संबंधित,

 

साथ ही 2021 और 22 के अंतर्गत विगत 3 महीनों में नाली सफाई पर खर्च कितना आया है का जिक्र किया गया है 8 बिंदुओं के माध्यम से जानकारी मांगी है देखना है कि विभाग अपनी रिपोर्ट में क्या सम्मिलित करके प्रेषित करता है यह तो आने वाला समय बताएगा यह आवेदन पत्र को ठंडे बस्ते में डाल देगा।

About IBN NEWS

Check Also

ब्रेकिंग अयोध्या: श्रीराम लला के चरणों में वैशाख शुक्ल तृतीया पर

  महाराष्ट्र राज्य के पुणे महानगर से पहुंचा (अक्षय तृतीया) पर्व पर भोग लगने 11000 …