Breaking News

राम नगरी में कुंडो तालाबों कुओं का अस्तित्व खतरे में: सुजीत कुमार मांझी

 

ब्यूरो रिपोर्ट सत्यम सिंह IBN NEWS अयोध्या

अयोध्या जल ही जीवन है जल को संरक्षित करने के देश व प्रदेश सरकार द्वारा करोड़ों रुपए खर्च करके लोगों को जागरूक करने का अभियान चला रखा है वही राम नगरी अयोध्या रायगंज गुड़ियाना निवासी भगवा फोर्स हिंदू राष्ट्र संगठन के मंडल उपाध्यक्ष सुजीत कुमार मांझी ने प्रेस प्रतिनिधि को बताया की बड़ी चिंता की बात है वर्तमान सरकार के मंसूबों के विपरीत जिला प्रशासन द्वारा कार्य किया जा रहा है अयोध्या नगर निगम के अंतर्गत कुआं,कुंडों एवं तालाबों का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है

पूरे नगर में कुंड ,तालाब व कुआं अतिक्रमण की चपेट में है तो कुछ भू माफियाओं द्वारा पाटकर मकान इत्यादि बना रखा है
मंडल उपाध्यक्ष-सुजीत कुमार मांझी ने आगे बताया कि नगर निगम वा जिला प्रशासन को चाहिए कि वार्ड स्तर पर प्राचीन कुआं तालाब एवं कुंडो का निरीक्षण करा कर अतिक्रमण मुक्त कराकर उसकी सफाई करा कर जल संरक्षित होने का स्थान सुनिश्चित करें साथ ही भीषण गर्मी को देखते हुए नगर में लगे इंडिया मार का हैंडपंप भी ठीक कराएं स्नान घाटों पर लगे इंडिया मार का हैंड पंप जर्जर अवस्था में है उसको भी ठीक करा कर उचित प्रबंधन करें ताकि बाहर से आने वाले तीर्थयात्री पर्यटक व श्रद्धालु स्वच्छ जल पी सके एवं पशु पक्षी भी कुंडो तालाबों मे अपनी प्यास बुझा सकें आज आवश्यकता है कि वार्ड स्तर पर कुआं तालाबों कुंडों का सर्वेक्षण कर अतिक्रमण मुक्त कराएं जिससे सरकार की छवि खराब ना हो सके ।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया मेरी जननी और कर्म भूमि है मैं बनाऊंगा विकसित देवरिया –संदेश यादव

Ibn news Team DEORIA देवरिया, आज देवरिया लोकसभा से बहुजन समाज पार्टी के युवा प्रत्याशी …