Breaking News

महादेवा बाजार की सुधि नहीं ले रहे हैं जन प्रतिनिधि।

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। स्थानीय कस्बे महादेवा बाजार उरुवा ब्लाक के दूसरे सबसे बड़ा ग्राम सभा भदार खास आजादी के 75 साल बाद भी शिक्षा स्वास्थ्य सड़क समुदाय स्वास्थ्य केंद्र नाली खड़ंजा पोस्ट ऑफिस केंद्रीय विद्यालय सुलभ शौचालय एवं सड़क के दोनों तरफ चौड़ा पक्की नाली पेट्रोल पंप से तरैना नाले  तक तक बनने की मांग करीब दो दशक से चली आ रही है परंतु कोई भी जनप्रतिनिधि सांसद विधायक जिला पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान सुधि नहीं ले पा रहे हैं! सार्वजनिक सुलभ शौचालय दूरभाष केंद्र महादेवा बाजार बीएसएनल टेलीफोन लाइन का तार बिछाने एवं महादेवा बाजार कस्बे में लगा 5G वाईफाई इंटरनेट चालू कराने एम एस सी बी एस ई बोर्ड आधारित निवेश इंटरमीडिएट तक केंद्रीय विद्यालय खोले जाने जिससे 10 किलोमीटर पर एक के बच्चों को अच्छी और निशुल्क शिक्षा उपलब्ध हो सके ग्रामसभा हरिहरपुर की खाली पड़ी जमीन पर आईटी पार्क एवं जैविक औषध उर्वरक संयंत्र लगाए जाने की मांग भाजपा की वरिष्ठ व्यापारी नेता पंडित सुधाकर शुक्ल केंद्र एवं प्रदेश सरकार से किया है उन्होंने युवा उद्यमियों को केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री युवा रोजगार कार्यक्रम एवं सुलभ जन औषधि वितरण प्रणाली के बारे में बताया गया थक भाजपा के रविंद्र पांडे चंद्रबली का साधन अभिषेक पांडे राजेश्वर राम त्रिपाठी गोरखपुर सा जयसवाल  राम गोपाल दास चंदन गुप्ता , मदन लाल गुप्ता, सनी, विकासभास्कर, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पंच बहादुर सिंहराकेश वर्मा वरुण सोनी समेत गणमान्य लोग उपस्थित थे कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित सुधाकर शुक्ल संचालन देवनाथ भास्कर ने किया

About IBN NEWS

Check Also

उड़ीसा रायगढ़ से कानपुर ले जा रहे 152 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

  प्रयुक्त वाहन (डीसीएम-ट्रक) में कच्चे नारियल के पीछे छिपाकर बड़े पैमाने पर करता था …