Breaking News

कस्बा रुदौली के बेगमबाग में पीडीए पंचायत की बैठक संपन्न

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS

रुदौली अयोध्या – समाजवादी पार्टी की रुदौली विधान सभा क्षेत्र स्तरीय पी.डी.ए.पंचायत की बैठक का आयोजन रुदौली कस्बा के बेगम बाग में किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में आम जन मौजूद रहे।

कार्यक्रम के संयोजक प्रदेश कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य एहसान मोहम्मद अली उर्फ़ चौधरी शहरयार रहे।चौधरी शहरयार ने कहा की समाजवादी पार्टी ने हमेशा पिछड़े शोषित समाज को आगे बढ़ाने का काम किया है और भाजपा सरकार में सबसे ज़्यादा इसी समाज का उत्पीड़न हुआ है।भाजपा सरकार ने इसी वर्ग पर निशाना साधने के प्रयास से सामविधान बदलने का प्रयास किया जिसे जनता ने 2024  में विफल कर दिया।

युवाओं को उनके रोज़गार और शिक्षा के प्रति व संविधान की रक्षा के उद्देश से पी.डी.ए. के माध्यम से समाजवादी पार्टी जनता को उसके अधिकारों के प्रति जागरूक कर रही है। जनता पुनः अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री देखना चाहती है। उसे आज भी समाजवादी पार्टी की सरकार व अखिलेश यादव का नेतृत्व याद आता है जनता मौजूद भाजपा सरकार से त्रस्त हो चुकी है।

इस अवसर पर पूर्व विधायक जय शंकर पाण्डेय,विधान सभा अध्यक्ष छोटे लाल यादव,विद्याभूषण पासी,चौधरी अजीमद्दीन,अल्पसंख्यक सभा के जिलाउपाध्यक्ष डाक्टर मोहम्मद मुस्लिम,नगर अध्यक्ष आमिर खान,राजित राम रावत,मवई ब्लॉक अध्यक्ष रेहान खान,सुखराम यादव,राम भारत गौतम,सुरेश सिंह,इसार हुसैन खां,समरपाल यादव,मो0,जफर,पूर्व नगर अध्यक्ष मोहम्मद अतीक खान,अमानत अली आदि मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मीरजापुर: कबाड़ के गोदाम में भीषण आग, 50 लाख का नुकसान

सीसीटीवी फुटेज में पटाखा फेंके जाने की घटना कैद, पुलिस जांच में जुटी मीरजापुर, अहरौरा: …