फरीदाबाद से बी.आर. मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद: स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत शहरवासियों से बेहतर फीडबैक प्राप्त करने के लिए नगर निगम के सफाई निरीक्षकों, दरोगाओं और कर्मचारियों को सर्वेक्षण क्यूआर कोड की जानकारी देकर अपडेट किया गया है। अब सफाई कर्मचारी शहरवासियों से सीधे स्वच्छता संबंधी फीडबैक ले सकेंगे।
नगर निगम कमिश्नर ए. मोना श्रीनिवास के दिशा-निर्देशों पर जॉइंट कमिश्नर द्विजा ने निगम सभागार में सफाई विभाग की बैठक आयोजित की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कर्मचारी पहले खुद क्यूआर कोड के माध्यम से सुझाव दें और फिर सफाई कार्य के दौरान शहरवासियों को जागरूक कर उनसे भी फीडबैक लें।
स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर रैंकिंग के लिए निर्देश
शहर की सफाई व्यवस्था को निष्ठा और ईमानदारी से लागू करें।
कचरा संग्रहण के सेकेंडरी प्वाइंट्स को प्रतिदिन सही तरीके से साफ किया जाए।
शहर में सफाई व्यवस्था का लगातार निरीक्षण किया जाएगा।
शहरवासियों को स्वच्छता सर्वेक्षण क्यूआर कोड के बारे में जागरूक किया जाए।
बैठक में हुई अहम चर्चा
बैठक में स्वच्छ भारत मिशन एक्सपर्ट कल्पना सिंह मंडल और एक्सपर्ट आश्रय ने सफाई कर्मचारियों को क्यूआर कोड सर्वेक्षण की पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब तक फरीदाबाद शहर के 453 निवासियों ने क्यूआर कोड के माध्यम से अपने सुझाव दिए हैं।
उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारी
इस बैठक में स्वास्थ्य अधिकारी एक्सईएन ओमदत्त, जेई अंकित, सफाई निरीक्षक मुख्यालय बिशन तेवतिया, सफाई निरीक्षक ओल्ड जगबीर चौहान, सफाई निरीक्षक बल्लभगढ़ बृजमोहन शर्मा सहित सफाई विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
जॉइंट कमिश्नर द्विजा ने कहा कि फरीदाबाद को स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर रैंक दिलाने के लिए सभी को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी।