विवाह के बंधन में बंधे 152 जोड़े, आयोजन के दौरान रहा उत्साह
मीरजापुर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में शनिवार को 150 जोड़े अपने धर्म के अनुसार विधि विधान से विवाह के बंधन में को बंध गए। इसमें एक तरफ 150 जोड़ों ने सात फेरे लिए तो दूसरी ओर दो जोड़ों ने निकाह करके जीवन के नए सफर की शुरुआत की।
समाज कल्याण विभाग की ओर से अहरौरा क्षेत्र के वनस्थली महाविद्यालय में शनिवार को सामूहिक विवाह का भव्य आयोजन किया गया। प्रत्येक वर-वधू को उपहार सामग्री एवं प्रमाण-पत्र वितरित किया गया।
सामूहिक विवाह के दौरान मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, विधायक नगर रत्नाकर मिश्रा, मझवां सुचिस्मिता मौर्या, चुनार विधायक अनुराग सिंह पटेल, अहरौरा नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी, जमालपुर, नारायनपुर ब्लाक अध्यक्ष व सीडीओ सहित सभी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। शादी मंत्रोच्चार के बीच सभी जोड़ो को हवन कुंड की साक्षी बनाकर विवाह रस्मों को पूरा कराया गया। सभी वर-वधु सिंदूरदान के बाद जोड़ो के एक दूसरे को जमाल डाल एक दूसरे के हुए। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंर्तगत अल्पसंख्यक कन्या पक्ष नरगिस बानो रुपौधा मिर्जापुर से वर पक्ष जैनुल आबदीन बैरमपुर एकली अहरौरा दूसरा कन्या कम्मो बानो रुपौधा मिर्जापुर से वर पक्ष इमरान अली, तरती लक्षनपुर मड़ियाहूं जौनपुर को निकाह पढ़ाई गई। सभी अतिथियों ने दंपतियों को आशीर्वाद प्रदान किया।
इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा कि सरकार आर्थिक रूप से गरीब परिवार के उत्थान एवं विकास के प्रति कटिबद्ध है। रकार आर्थिक रूप से गरीब परिवार, बेसहारा व्यक्तियों के बहुत सी कल्याणकारी योजना चला रही है। इसमें मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना मील का पत्थर साबित हो रही है। गरीबों की बेटियों का विवाह हो रहा है। सीडीओ मिर्जापुर विशाल कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के तहत अहरौरा क्षेत्र के वनस्थली महाविद्यालय ग्राउंड पर 152 जोड़ो की विवाह कराया गया है।
और उन्होंने कहा कि
मुख्यमंत्री को महत्वाकांक्षी योजना में नए जीवनसाथी को उपहार स्वरूप 35 हजार रुपये व दस के गिफ्ट सामान व खाने पीने के लिए छः हजार रुपये टोटल 51 हजार सरकार दे रही है। इस योजना से लाभान्वित जोड़ो को सहूलियत होगी।