Breaking News

खेलों से होता है शारीरिक मानसिक और बौद्धिक विकास – मो.अबुबकर

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS

फत्ता पुरवा टीम के नाम रहा फ़ाइनल मुकाबला

मवई अयोध्या – विकास खण्ड रुदौली क्षेत्र के अन्तर्गत खण्ड पिपरा गांव मे एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि रुदौली द्वितीय जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद अली की अनुपस्थिति मे पंचायती राज विभाग के कम डाटा इंट्री ऑपरेटर मोहम्मद अबुबकर ने पहुंच साथियो सँग मैच का शुभारम्भ किया।

इस में फत्ता पुरवा, सराय शाह आलम, दशरथ मऊ, चिर्रा, खजुरी, समेत आठ टीमों ने प्रतिभाग किया। इस टूर्नामेंट मे फाइनल मुकाबला दशरथमऊ बनाम फत्ता पुरवा के मध्य खेला गया। जिसमें फत्तापुरवा की टीम ने अपने प्रतिद्विदी दशरथमऊ टीम को लगभग 46 रनो से हरा ये मुकबला जीत लिया। मुख्य अतिथि के प्रतिनिधि द्वारा विजेता,उपविजेता टीम के कप्तान को प्रोत्साहन धनराशि दी गई। प्रतिनिधि मो अबूबकर ने कहा कि खेलों से होता है शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास।

और आपसी भाईचारा, सौहार्द, तालमेल,का संदेश देता है। खेल से हम सभी का शरीर फुर्तीला व स्वस्थ रहता है। इस अवसर पर मो आतिफ, अनवर, सचिन, मुशारीब खान, शाकिब अहमद, आबिद, अबु तल्हा, हस्सान, सहित समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज मां कामाख्या धाम महोत्सव में निरहुआ की शानदार प्रस्तुति, दर्शकों ने जमकर किया उत्साहवर्धन

अयोध्या ब्यूरो | कामता शर्मा अयोध्या:- मां कामाख्या धाम मंदिर परिसर में आयोजित सात दिवसीय …