Breaking News

आईजीआरएस में फर्जी आख्या प्रस्तुत कर निस्तारण किया गया- संजय

 

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर।चैम्बर आफँ कामसॅ के अघ्यक्ष संजय सिंघानिया ने कहा है कि गल्लामण्डी फलमन्डी सब्जी मण्डी मछली मण्डी पूर्वांचल की सबसे बड़ी मण्डी होने के कारण यहां पर आये दीन भारत के अनेक राज्यों के साथ पडोसी देश नेपाल के साथ अपने जनपद के साथ आस पास के जिलों से काफी संख्या में व्यापारियों के साथ व्यापारी माल वाहनों की प्रतिदिन आवाजाही लगीं रहतीं हैं माननीय मुख्यमंत्री जी ने मण्डी स्थल के व्यापारियों की उपरोक्त समस्याओं से निजात दिलाने के लिए भरीं भरकम राशि खर्च कर मण्डी स्थल की रोड़ एवं नाली का निर्माण कराया गया है बाबजूद बरसाती पानी से मण्डी स्थल के व्यापारी काफी हताश एवं परेशान भयं क्रान्त हैं जिससे व्यापारियों का व्यापार बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है वही व्यापारी भी मण्डी स्थल में आने से कतरा रहे हैं सिंघानिया ने कहा अभी हाली ही में मुख्यमंत्री से नाली के पानी एवं सफाई के सम्बन्ध में एक पत्र देकर उपरोक्त प्रकरण से निजात दिलाने की मांग की गयी थी कारवाही के निर्देशों के बावजूद आईजीआरएस में फजी आख्या प्रस्तुत कर निस्तारण किया गया सोचनीय बिन्दु है की उपरोक्त स्थल के नाले की सफाई परसों करने कीं बात कही गई है और आज मण्डी स्थल में चारों तरफ नाली के पानी ने कब्जा कर लिया इसके सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारी से वातां की गयी तो बताया गया नगर निगम के लोगों द्वारा पानी निकासी के लिए पम्प पिंग सेंट को चालु ना होने के कारण यह समस्या और भी विकराल हो गयी सिंघानिया ने नगरनिगम को मण्डी स्थल के साथ ही पूरे जनपद में पानी निकासी के साथ सफाई की उतम व्यवस्था करनी चाहिए क्योंकि माननीय मुख्यमंत्री जी दिल खोल कर गोरखपुर के विकास मे दिन प्रति दिन महनत कर उपरोक्त समस्याओं के निदान के लिए घन खर्च कर रहे हैं बाबजूद समस्या बनी हुई है जो सोचनीय बिन्दु है सिंघानिया ने नगरनिगम एवं जिला प्रशासन से उपरोक्त समस्या को गम्भीरता से लेते हुए शीघ्र अती शीघ्र निदान करते हुए समस्या से छुटकारा दिलाये अन्यथा व्यापारी समाज मुख्यमंत्री से उपरोक्त प्रकरण पर विस्तार से अवगत कराते हुए इस प्रकरण में हो रही अनदेखी आई जी आर एस में लगाई जा रही है गलत आख्या पर शिकायत का निस्तारण कर देने के साक्ष्य सहित अवगत कराते हुए कठोर से कठोर कारवाही की मांग की जाएगी ।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

मतदाता जागरूकता पर हुए विविध कार्यक्रम

Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव लोकतंत्र की रक्षा के लिए जाति, धर्म, …