Breaking News

वाहन चेकिंग अभियान के दौरान थाना खुखुन्दू पुलिस द्वारा 01 लग्जरी वाहन से 40 पेटी हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के साथ 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।

बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग ढ़ाई लाख रूपये है ।
पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में जनपद में अवैध तस्करी एवं अपराधों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान थाना खुखून्दू क्षेत्रान्तर्गत नरौली संग्राम, देवरिया बिहार मार्ग पर थाना खुखून्दू पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग की जा रही थी । चेकिंग के दौरान एक इटियास कार नं0 BR 29S 8792 को रोककर चेक किया गया, जिस पर गलत नंबर प्लेट अंकित पाया गया, जिसका वास्तविक नंबर DL 9CAA 1463 है  ।
उक्त वाहन के पीछले हिस्से में देखा गया तो उसमें अंग्रेजी शराब हरियाणा निर्मित कुल 40 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए अभियुक्त 1.काबिन्दर सिंह पुत्र समरपाल सिंह साकिन चकोरी पोस्ट लोहारीभूड थाना हसनपुर जनपद अमरोहा व 2.सुभाष झाँ पुत्र स्व0 कैलाश झाँ साकिन झांसी पोस्ट मानीकचौक थाना कोतवाली जनपद झाँसी को गिरफ्तार किया गया । बरामद अवैध शराब व वाहन को कब्जे में लेते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध थाना खुखुन्दू पर मु0अ0सं0-28/2025 धारा- 60/63 आबकारी अधिनियम व 341(2) BNS पंजीकृत करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है । इस प्रकार बरामद शराब की कीमत लगभग ढाई लाख रूपये व बरामद वाहन का कीमत लगभग 06 लाख रूपये है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1. काबिन्दर सिंह पुत्र समरपाल सिंह साकिन चकोरी पोस्ट लोहारीभूड थाना हसनपुर जनपद अमरोहा ।
2. सुभाष झाँ पुत्र स्व0 कैलाश झाँ साकिन झांसी पोस्ट मानिक चौक थाना कोतवाली झांसी जनपद झाँसी ।
बरामदगी का विवरण
1. कुल 40 पेटी हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब ।
2. 01 अदद इटियास कार नं0 BR 29S 8792 , वास्तविक नं0 DL 9CAA 1463
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1. उ0नि0 दिनेश कुमार थाना खुखुन्दू जनपद देवरिया  ।
2.हे0का0 रामसदन यादव थाना खुखुन्दू जनपद देवरिया ।
3.का0 अजीत कुशवाहा थाना खुखुन्दू जनपद देवरिया ।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

तेज रफ्तार इनोवा घाटी में पलटी, पिता-पुत्र की मौत, तीन घायल

होली पर नवविवाहित बहू की विदाई कर सोनभद्र से वाराणसी लौट रहा था परिवार मीरजापुर: …