Breaking News

गाजीपुर पंहुचा सहकारिता मंत्री संगीता का कफिला शुभचिन्तको ने फूलो से लाद दिया

 

ब्यूरो रिपोर्ट राकेश पाण्डेय IBN NEWS गाजीपुर

जिले की सीमा औड़ीहार से, सैदपुर, पियरी, देवकली, पहाड़पुर, नंदगंज, सहेड़ी महाराजगंज के बाद शहर मे उनका भव्य स्वागत किया गया।

इसके बाद सहकारिता मंत्री नगर के खजुरिया स्थित स्टार पैलेस में अपने प्रतिनिधि सुधांशु कुमार बलवंत उर्फ कल्लू द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में पहुंची। यहां पर आतिशबाजी के बीच उनका भव्य स्वागत किया गया।

सुधांशु बलवंत ने उनका माल्यार्पण करने के साथ ही चांदी का मुकुट भेंट किया। इस मौके पर अपने स्वागत से अभिभुत सहकारिता मंत्री डा. संगीता बलवंत ने कहा कि सरकार ने मुझपर भरोसा करते हुए जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसका मैं जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करुंगी। आज मेरा स्वागत समारोह में आप लोगों ने मेरे प्रति जो स्नेह और दिखाया है, उससे मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है।

आज मैं गर्व से यह बात कहना चाहती हूं कि आपके इस सम्मान को मैं हमेशा याद रखूंगी। इस सम्मान को जिले में विकास कार्यों की झड़ी लगाकर वापस करने का काम करुंगी। उन्होंने आयोजक सुधांशु कुमार बलवंत के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सुधांशु के द्वारा किए गए इस शानदार आयोजन से उनका हौसला बढ़ा है। वे आगे भी इसी तरह का कार्य करते हुए भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने का काम करें।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की रीतियों और नीतियों से जनता प्रसन्न है। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ हर किसी को मिल रहा है। योगी के नेतृत्व में प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है। आने वाले विधानसभा चुनाव में पुनः भाजपा की सरकार बनेगी। क्योंकि जनता अब अच्छी तरह से जान चूंकी है कि भाजपा में ही हम लोगों का हित है।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भानू प्रताप सिंह, डा. विजय यादव, जितेंद्र सिंह, विनोद चौधरी, ईश्वर यादव, नगीना यादव, छात्र नेता आदेश बलवंत, संतोषी राय, जवाहिर बिंद, अनिल कुमार भारती, संजय बिंद, गोलू यादव, बुद्धि राम बिंद, अवधेश बिंद मनोज बिंद, प्रदीप बिंद, विक्की चौधरी, फूलचंद बिंद, सीमा बिंद, अनीता बिंद, डब्लू बिंद, पंकज बिंद, नीरज बलवंत श्याम लाल, बिंद प्रधान, प्रेमचंद्र चौधरी, पिंटू निषाद, संजीव निषाद, अशोक निषाद, आदित्य यादव, आनंद राय, संकटा प्रसाद पांडे

दीपक यादव, नवनीत यादव, अभिषेक यादव अजय अनाड़ी बिंद, भोला बिंद, अरविंद बिंद, चंदन बिंद, आदेश बलवंत, प्रियांशु बलवंत, छात्र नेता सूरज बिंद, छात्र नेता बृजेश उर्फ विक्की बिंद, जयप्रकाश बिंद, नीरज बलवंत, प्रधान प्रतिनिधि कमलेश यादव, छात्र नेता दिलीप बिंद, अजीत बिंद सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर-स्थापित हुई महर्षि विश्वामित्र की मनमोहिनी प्रतिमा रामभक्तों में उत्साह दिन भर चला भण्डारा

टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर: रामनवमी के पावन पर्व पर जनपद के राम …