Breaking News

भाजपा प्रत्याशी विपुल गोयल का आरडब्ल्यूए द्वारा किया गया भव्य स्वागत

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:89 विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय प्रत्याशी विपुल गोयल का शनिवार सायं आरडब्ल्यूए सेक्टर-19 द्वारा सेक्टर-19 हुडा मार्किट(निकट पुलिस चौकी, ओल्ड़ फरीदाबाद) में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचने पर भव्य स्वागत करते हुए उन्हें अपना पूर्ण समर्थन देकर भारी बहुमत से विजयी बनाने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी विपुल गोयल व पूर्व विधायक नरेंद्र गुप्ता का आयोजकों आरडब्ल्यूए सेक्टर-19 के प्रधान एवं ओल्ड़ फरीदाबाद भाजपा मंडल महामंत्री सुनील कुमार,आरडब्ल्यूए महासचिव अजय नरवत,टोनी पहलवान,जय किशन टुटेजा,दीवान गांधी,सरजू आहूजा,अशोक ढ़ल,पप्पू नागपाल,पप्पू वर्मा,सचिन शर्मा,सुभाष आहूजा,राजेश तनेजा,धर्मेंद्र धींगड़ा,कमल जख्मी,पंकज हंस व पवन डाबर ने बड़ी फूल माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान युवाओं ने भारत माता की जय व विपुल गोयल जिंदाबाद के नारों से माहौल पूरी तरह भाजपामयी बना दिया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक नरेंद्र गुप्ता ने सभी क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करते हुए विपुल गोयल को विजयी बनायें। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन राजकुमार राज व चौधरी प्रवीण गर्ग द्वारा किया गया। वहीं उपस्थित भारी भीड़ को देख गदगद नजर आये भाजपा प्रत्याशी विपुल गोयल ने कहा कि देश एवं प्रदेश की भाजपा सरकार ने पिछले 10 वर्षों में देश-प्रदेश में जो ऐतिहासिक एवं राष्ट्रहित व जनहित के अनेक कार्य किए हैं वे सब आप लोगों के सामने हैं।

कांग्रेस और भाजपा के कार्यकाल का आंकलन आप स्वयं कर सकते हैं और अपने हित को ध्यान में रखकर मतदान करें। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र का उत्सव है और इस उत्सव में हमारी मातृशक्ति की भूमिका अहम है। मुझे विश्वास है इस बार हमारी मातृशक्ति व युवा भारी संख्या में वोट करते हुए उनकी जीत में अहम योगदान देंगे। विपुल गोयल ने उपस्थित जनों से अपील की कि मेरी जीत को इतना बड़ा बना दो कि जब मैं मुख्यमंत्री के पास आपके कामों के लिए जाऊं तो कह सकूं कि इतनी वोट मेरी जनता ने मुझे दी है और इसी हिसाब से मुझे उनके लिए काम भी दे दो। आने वाली 5 अक्टूबर तक आप सभी विपुल गोयल बनकर मेरा साथ दे दो,5 साल आपको शिकायत का अवसर नहीं दूंगा और पूर्व की भांति आपकी सेवा में जुटा रहूंगा। इस पर आयोजकों ने भाजपा प्रत्याशी विपुल गोयल को आरडब्ल्यूए सेक्टर-19 की ओर से पूर्ण समर्थन का ऐलान करते हुए उनको प्रचंड विजयश्री दिलाने में जी-जान से जुट जाने के लिए अपने पदाधिकारियों व सभी सेक्टरवासियों से आह्वान किया। वहीं सभी उपस्थित जनों ने भी सहमति में दोनों हाथ ऊपर उठाकर विपुल गोयल को अपना कीमती वोट देकर उन्हें फिर से विधानसभा पहुंचाने का प्रण लिया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पांचवे नवरात्रि पर मां वैष्णो देवी मंदिर में हुई माता स्कंद की भव्य पूजा

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:नवरात्रों की पांचवें दिन माता वैष्णो देवी मंदिर में माता …