Breaking News

सामाजिक संस्था सम्पूर्ण समाजसेवा द्वारा मरीजों में समावेशित किया गया जागरूकता

Ibn24×7news
भिटौली महराजगंज
घुघली ब्लाक के सोहरौंना राजा में सम्पूर्ण समाजसेवा संस्था द्वारा नि:शुल्क शिविर लगाकर मरीजों को जागरूक किया गया। संस्था के जनरल सचिव सिद्धार्थ सिंह के निर्देशानुसार रविवार को लोगों को आयुर्वेद के बारे मे जागरुक करने के लिए गांवो में आयोजन भी किया जा रहा है।

इस बाबत सम्पूर्ण समाजसेवा संस्था महराजगंज के उपाध्यक्ष डा मुनिल तिवारी ने बताया कि लोगों के लिये आयुर्वेद एक चिकित्सा-पद्धति होने के साथ-साथ एक संपूर्ण जीवन-पद्धति व साधना-पद्धति भी है जिसमें सौ से अधिक मरीजों का निःशुल्क इलाज कर उचित परामर्श दिया गया। डा डी के कुशवाहा ने बताया कि अब आयुर्वेद पद्धति के द्वारा लोगों का समुचित ईलाज किया जा रहा है। अब लोगों को ईलाज के लिए कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा क्योंकि काफी सस्ते दर पर सरकार हर क्षेत्र में सरकारी हॉस्पिटलो में नि:शुल्क ईलाज करा रही है । इस दौरान अंगद चौहान, दुर्गेश,प्रद्युमन प्रजापति, दशरथ प्रजापति,संगम, शैलेष प्रजापति,अमन, नेबूलाल, अजय वर्मा, अशुतोष चौधरी,अशुतोष शर्मा, अमित भारती,विनय व रविन्द्र कसौधन सहित गांव के तमाम लोग मौजूद रहे।रिपोर्ट फणीन्द्र कुमार मिश्र

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

देवरिया – अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया दक्षिणी द्वारा  विद्यालयों एवं पोलिंग बूथों का स्थलीय/भौतिक निरीक्षण किया गया।आज दिनांक 26.04.2024 को

Ibn news Team DEORIA प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 26.04.2024 जनपद देवरिया। अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया दक्षिणी …