Breaking News

कांग्रेस प्रत्याशी चौ.महेंद्र प्रताप सिंह ने परिवार के साथ किया मतदान

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

 

फरीदाबाद:फरीदाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी महेंद्र प्रताप सिंह ने मतदान पर्व के अवसर पर सैनिक कॉलोनी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में अपने परिवार के साथ मतदान किया। मतदान करने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में लोगों से अधिक से अधिक संख्या में शहर के विकास,तरक्की और उन्नति में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि यह चुनाव परिवर्तन के लिए है और लोगों के हित में इस बार सत्ता परिवर्तन तय है। पिछले 10 वर्षों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मोदी सरकार ने केवल धर्म और जाति के नाम पर लड़ाने का काम किया है।

आज देश को जरूरत है इंडिया गठबंधन सरकार की, जो बुनियादी ढांचा और मूलभूत सुविधाओं के साथ साथ लोगों को बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर मुहैया करा सके। कांग्रेस ने ही देश में विकास की बुनियाद रखी थी और आज उसी बुनियाद पर विकसित भारत का ढांचा तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने केवल जुमलों और झूठे वायदों से लोगों को बहकाने का काम किया है। देश का प्रत्येक वर्ग महंगाई,भ्रष्टाचार,बेरोजगारी और अपराध से त्रस्त है। गरीबों को सस्ती गैस और तेल का वादा करने वाली सरकार में रसोई गैस का सिलेंडर 1000 से ऊपर मिल रहा है और पेट्रोल के दाम कभी 100 से कम नहीं हुए। उन्होंने कांग्रेस पार्टी का घोषणा पत्र दोहराते हुए जरूरतमंद गरीब महिलाओं को एक लाख रुपए साल का, 300 यूनिट बिजली फ्री,बुढ़ापा व विधवा पेंशन 6000 करने और बेरोजगार पढ़े लिखे युवाओं को बेरोजगारी भत्ता एक लाख रुपए साल का देने का वायदा किया। इस मौके पर उनकी पत्नी,उनके सुपुत्र विवेक प्रताप,विजय प्रताप,रघुविंदर प्रताप सिंह,पौत्र सिद्धार्थ एवं विधान प्रताप मौनूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मारवाड़ी युवा मंच एवं महेश्वरी सेवा ट्रस्ट के द्वारा निर्जला एकादशी के अवसर पर मीठे पानी की छबीली लगाई गई

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:मारवाड़ी युवा मंच फरीदाबाद एवम महेश्वरी सेवा ट्रस्ट के …