बिहार के 14 वर्षीय स्कूली छात्र ने कुशीनगर में ट्रेन से कट कर दे दी अपनी जान
पडरौना,कुशीनगर : बिहार के सिवान का रहने एक 14 वर्षीय स्कूली छात्र ने ट्रेन से कट कर अपनी जान दे दी | बताया जाता है की बिहार के सिवान निवासी सुरेंद्र कुशवाहा का 14 वर्षीय पुत्र रत्नेश कुशवाहा पंडित दीनदयाल उपाध्याय आश्रम पद्द्ति विद्यालय लक्ष्मीपुर पडरौना का छात्र था |
घटना मंगलवार के दिन दोपहर बाद रामकोला के धर्मसंधा मंदिर के निकट की है |
घटना की सुचना के बाद स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुट गई है।
Tags बिहार
Check Also
50 करोड़ के लागत से गोशाईगंज भीटी व महरुआ मिझौड़ा मार्ग का होगा कायाकल्प
गोशाईगंज भीटी के लोग भी आसानी से पहुंच सकेंगे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तक 1 लाख की …