Breaking News

बेतिया: इंद्र भगवान को खुश करने के लिए बेटियों ने हल् की जगह

इंद्र भगवान को खुश करने के लिए बेटियों ने हल् की जगह
इंद्र देव को खुश करने के लिए तथा खेतों में हल जोतने के लिए यूपी के झांसी के एक किसान की बेटी ने हल्के जगह पर अपने को जोड़कर खेत को बीज बोने के लिए काम किया यह एक विश्वास की बात है कि अगर खेत जोतने में हल्के स्थान पर बेटियां लगा दी जाती हैं और वह खेत जोतना शुरु कर देती हैं तो इंद्रदेव खुश होकर वर्षा बरसाने लगते हैं यह एक टोटका है जिसके द्वारा किसानों में विश्वास रहता है। किसान की बेटी ने हल्के स्थान पर अपने को जोड़कर इंद्र भगवान को खुश करके वर्षा की बरसात लगा दी जिससे सभी क्षेत्रों के किसानों ने अपने अपने खेतों में फसल की रोपनी प्रारंभ कर दी।
यह मामला यूपी के झांसी पुर गांव की मऊरानीपुर के एक किसान की बेटी का कमाल है उसने पिछले 4 सालों से इस तरह की प्रक्रिया करके वर्षा कराने में अहम भूमिका निभाई है। वैसे तो मौसम विभाग ने इन विश्वास जताने की क्रियाओं पर अपने मंतव्य देने से इंकार कर दिया है मौसम विभाग ने आगे बताया कि इस क्षेत्र में 3 जुलाई से 10 जुलाई के बीच पानी बरसने की संभावना व्यक्त की गई है जिससे किसान अपने खेतों के फसल मैं अपनी सोहनी करने के लिए बाध्य हो जाएंगे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

हमारा यह दृढ़ विश्वास है कि शांति खरीदनी नहीं बल्कि स्थापित करनी है: मनोज सिन्हा

  टीम आईबीएन न्यूज   जम्‍मू-कश्‍मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में …