Breaking News

देवरिया – ईगल टीम, देवरिया द्वारा काफी मात्रा में की गयी अवैध शराब बरामद

Ibn24x7news रिपोर्ट सुभाष चन्द्र

*पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री रोहन पी0 कनय* द्वारा अपराध एवं अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु उनके विरूद्ध अभियान चलाकर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया, जिसके परिप्रेक्ष्य में-
*01-ईगल टीम, देवरिया द्वारा काफी मात्रा में की गयी अवैध शराब बरामद-* ईगल टीम प्रभारी निरीक्षक श्री शंशाक शेखर राय, उ0नि0 श्री विनोद यादव मय हमराही कर्मचारी कां0 सुदामा यादव, कां0 अनिल भारती, का0 चन्दन, कां0 जोगन्द्र सिंह,का0 मनोज यादव भलुअनी थाना क्षेत्र मे वांछित अभियुक्तों के तलाश मे थे जहाॅ पर मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक स्कार्पियो अवैध शराब के साथ टेकुआ बाजार थाना भलुअनी की तरफ आ रहा है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर ईगल टीम प्रभारी मय टीम एवं मुखबिर के साथ टेकुआ बाजार के पास पहूॅच गये। जहाॅ पर एक वाहन आता दिखाई दिया जिसको मुखबिर उपरोक्त वाहन बताकर वहाॅ से हट बढ़ गया। टीम द्वारा वाहन को घेराबंदी कर रोक लिया गया एवं वाहन में बैठे व्यक्ति से नाम-पता पूछा गया तो उसके द्वारा अपना नाम पता मुकेश चौहान पुत्र भगेलू चौहान निवासी-कौलाची थाना-चउतरवा जनपद-बेतीया (बिहार) बताया गया। वाहन को खोलकर देखा गया तो वाहन में 12 बोरे में 2640 शीशी क्रेजी रोमियों अवैध शराब बरामद हुआ। जिसके संबन्ध में थाना भलुअनी पर अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही की गयी।
*02-कच्ची शराब के विरूद्ध कार्यवाही-*
➡ थाना तरकुलवा पुलिस द्वारा 01.रामप्रवेश सिंह पुत्र जगदीश सा0 बंजरिया थाना तरकुलवा देवरिया अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 05 जरिकेन से 100 लीटर एवं 01. सुनील सीटी पुत्र भंवर सीटी सा0 गोटू टोली थाना बोडो जनपद रांची झारखण्ड 02 कुलदीप पुत्र सोहरा सा0 उपरोक्त अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 04 जरकेन में 20-20 लीटर कुल 40 लीटर अवैध नजायज कच्ची शराब बरामद कर उपरोक्त अभियुक्तगण को धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तारशुदा अभियुक्तो का चालान न्यायालय किया गया।
*03. वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-*
दिनांक 03.07.2018 को जनपदीय पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, जिनका विवरण निम्नवत है-
➡थाना-कोतवाली-मुु0अ0स0-474/2018, धारा-304 भादवि 01 चन्द्रिका प्रसाद पुत्र स्व0 राजाराम सा0 भीमपुर थाना कोतवाली, देवरिया।
*04-निरोधात्मक कार्यवाही-*
दिनांक 03.07.2018 को देवरिया पुलिस द्वारा चलाये गये अभियान में जनपद के विभिन्न थानों द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही की गयी, जिनका विवरण निम्नवत है-
➡ धारा 107/116/151 सीआरपीसी में 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
*05-जनपदीय पुलिस द्वारा मोटर वाहन अधिनियम में कार्यवाही-*
दिनांक 03.07.2018 को जनपदीय पुलिस द्वारा शातिर अपराधियों, संदिग्ध व्यक्तियों, संदिग्ध वाहनों के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसके परिप्रेक्ष्य में जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरण निम्नवत है-
➡ वाहन चेकिंग के दौरान 23 वाहनों से 5700/-रूपये शमन शुल्क वसूला गया।
*इसके अतिरिक्त जनपदीय पुलिस द्वारा 14 विवेचनाओ का निस्तारण किया गया

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

हमारा यह दृढ़ विश्वास है कि शांति खरीदनी नहीं बल्कि स्थापित करनी है: मनोज सिन्हा

  टीम आईबीएन न्यूज   जम्‍मू-कश्‍मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में …