Ibn24x7news रिपोर्टर शरद मिश्र मडिह़ान संवाददाता
हेमन्त कुमार मिश्र अंखड भारत न्यूज संवाददाता को जिस तरह पुलिस द्वारा फर्जी तरीके से केस में शामिल किया गया व पुलिस प्रशासन के सामने जमानत कराने के लिए गये मडिह़ान तहसीस मे पुलिस कस्टडी मे हेमन्त कुमार मिश्र अरविन्द मिश्र व विवेक कुमार मिश्र को न्यायालय परिसर में दबंग किस्म के अपराधी भरतलाल सिंह के द्वारा उपजिलाधिकारी के दफ्तर में घुस कर जान से मारने की धमकी देना व गाली देने यह कहा का न्याय हैं उपजिलाधिकारी मडिह़ान के आदेश पर तत्काल मुकदमा दर्ज करने के आदेश के बाद भी स्थानीय पुलिस के द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं किया गया
आखिर यह सवाल है कि कब तक मनमानी और पुलिस अपराधियों पर कारवाई करने से बचे जी यह कहां का न्याय है और यह कहां का न्याय और किसकी सरकार हो उनके लोगों के खिलाफ कोई प्रशासनिक कार्यवाही नहीं किया जा रहा है
Tags मड़िहान
Check Also
3:50 करोड़ लागत की चिकित्सालय बनेगा नया भवन का काम शुरू
दो मजिला भवन पुराने भवन अटेच बनेगा जिसमें 30 बेड वार्ड, लेबर रूम ,ऑपरेशन थिएटर …