पश्चिमी चंपारण:- एसएसबी ने तस्करो के चुंगल से तस्करी के मवेशी को कराया मुक्त
नेपाल जा रहे मवेशियों को एसएसबी के जवानों ने तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया। यह कारवाई सीमा पर तैनात पचरौता एसएसबी की है। 44 वी बटालियन के सेनानायक राजेश टिक्कू ने बताया कि शनिवार की शाम को पिलर संख्या 427 /20 के पास जवानों की टीम गश्त पर थी। तभी मवेशियों को नेपाल ले जाया जा रहा था। जवानों के कारवाई में आधा दर्जन मवेशियों को पकड़ लिया गया। हालांकि इस दौरान तस्कर चकमा देकर भागने में सफल रहे। जब्त मवेशियों को नजदीक के पशु फाटक सिसवाताजपुर को सौंप दिया गया है। वहीं कुल कीमत एक लाख अस्सी हजार रुपये आंकी गयी है। उन्होंने बताया कि बार्डर पर गश्त तेज कर दी गयी है|
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news पश्चिमी चंपारण बिहार
Check Also
आज लगेगा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2021)
पंडित अनूप मिश्रा IBN NEWS 4 दिसंबर शनिवार के दिन लगने वाला है. 4 …