Ibn news Team DEORIA
रिपोर्ट सुभाष यादव
*देवरिया(सू०वि०) 04 जनवरी।* उत्तर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को साकार करते हुए ग्राम्य विकास राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने विकास खंड लार के विभिन्न गांवों में कंबल वितरण कर जरूरतमंदों की सहायता की। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने निपानिया चौराहा, मालकौली हरिजन बस्ती, विशुनपुरा दलित बस्ती, रेवली और भेवली गांवों का दौरा कर सैकड़ों लोगों को कंबल वितरित किए।
राज्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, “प्रदेश सरकार गरीब और वंचित वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। सर्दी के मौसम में ठंड से बचाव के लिए हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचाने का हमारा संकल्प है।
कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री ने सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और जनता से अपील की कि वे योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर व्यक्ति तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने के लिए दिन-रात काम कर रही है।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रधान और प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने राज्यमंत्री के इस संवेदनशील कदम के लिए आभार व्यक्त किया और इसे ठंड के मौसम में बड़ी राहत बताया।
*प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया*