फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव,वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी के जन्मदिन पर गरीबों को केक काटकर व भंडारा करके खाना खिलाया। इस मौके पर रॉबर्ट वाड्रा ने बताया कि प्रियंका गांधी एक ऐसी नेत्री हैं जिन्होंने सभी वर्ग किसान,जवान,खिलाड़ी,युवा,बेरोजगार की लड़ाई लड़ी है जिन्होंने महिलाओं को चुनाव में 50 प्रतिशत की भागीदारी दी थी एवं लड़की हूं लड़ सकती का नारा दिया था। कहा कि मैं हमेशा से ही देश की सेवा करने में विश्वास रखता हूं जब जब मौजूदा सरकार सुविधाओं से वंचित गरीबों को परेशान करेगी तो सामने खड़ा मिलूंगा और देश के किसी भी कोने से अगर मुझे सेवा का मौका मिला तो सेवा में अपनी जीयो जान तोड़ मेहनत से लोगों का दिल जितने का काम करूंगा।
वहीं वार्ड नं-3 के भावी पार्षद सन्नी बादल ने कहा कि एक तरफ जहां प्रिंयका गांधी संसद भवन में प्रदर्शन करके गरीबों की मांग उठा रही है वहीं दूसरी तरफ गरीबों में हमेशा जरूरतमंदो को सामग्री वितरण करके रॉबर्ट वाड्रा कमजोर वर्ग को मजबूत करने का काम कर रहे हैं और वह जल्द ही भविष्य में एक बड़े नेता बनके सामने आएंगे। कार्यक्रम में प्रियंका गांधीे द्वारा किए गए कार्यों की मौजूद लोगों को जानकारी दी। इस मौके पर राजीव चौधरी,ब्रीजू पहलवान,सोनू पहलवान,विनय विलसन सहित तमाम कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।