Breaking News

परिवार पहचान पत्र में शुद्धिकरण के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान:एडीसी अपराजिता

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:परिवार पहचान पत्र की जिला नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता ने कहा कि जिला में परिवार पहचान पत्र की त्रुटियों को दूर करने का कार्य तेजी के साथ ऑनलाइन प्लेटफार्म प्रणाली के जरिये किया जा रहा है तथा इसके लिए फील्ड वेरिफिकेशन का कार्य भी निरंतर जारी है।

उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा शिक्षा,चुनाव और महिला एवं बाल विकास तथा अन्य विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा विभिन्न तरीकों से लोगों द्वारा उनके परिवार पहचान पत्र में घोषित आय की जांच की जा रही है। इसके लिए किसी भी पात्र व्यक्ति को व्यर्थ में परेशान होने की जरूरत नहीं है तथा उन्हें सरकार द्वारा दी जा रही सभी सुविधाओं व योजनाओं का लाभ मिलेगा।

एडीसी अपराजिता ने कहा कि पीपीपी को ऑनलाइन अपडेट कराने का कार्य अटल सेवा केंद्रों,सरल केंद्रों और सीएससी सेंटरों पर के साथ साथ चुनाव विभाग के बीएलओ और महिला एवं बाल विकास विभाग तथा शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग द्वारा आपसी तालमेल करके किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र में आय वेरिफ़िकेशन के साथ-साथ किसी का नाम जोड़ना,दिव्यागों का स्टेट्स अपडेट कराना,जन्मतिथि में सुधार करना आदि के कार्य भी शामिल है।

उन्होंने कहा कि 55 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्ति के जन्मतिथि में सुधार के लिए वोटर आईकार्ड लाना अनिवार्य है। वोटर कार्ड वर्ष 2017 के पहले का होना जरूरी है।हेल्पलाइन नंबर पर ली व दी जा रही है जानकारी एडीसी अपराजिता ने बताया कि प्रशासन ने पीपीपी के लिए हेल्पलाइन नंबरो के जरिये सुबह नौ से शाम पांच बजे तक फोन कर परिवार पहचान पत्र से संबंधित जानकारी ली और दी जा रही है।

एडीसी अपराजिता ने आगे बताया कि पीपीपी विभागीय अधिकारियों की मानें तो फरीदाबाद में 5,92,625 परिवारों के पीपीपी बन चुके हैं। इनमें बल्लभगढ़ एरिया में 41,778,फरीदाबाद ब्लॉक में 25,395 तथा तिगांव में 28,562 परिवार शामिल हैं। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में कुल 4,96,918 लोगों के पहचान पत्र बन चुके हैं। वहीं 18,400 बीपीएल और अंत्योदय परिवार शामिल हैं।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पं.शिव चरण लाल शर्मा की पुण्यतिथि में उमड़ा जनसैलाब श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए भावुक हुए पूर्व मुख्यमंत्री

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:स्व.पंडित शिवचरण लाल शर्मा की पुण्यतिथि पर रविवार को …