Breaking News

एसआरवीएस सीबीएसई स्कूल की वार्षिकोत्सव हुआ सम्पन्न

शिक्षा के बदलते परिवेश में शिक्षा के साथ संस्कार भी जरूरी है। विनीत सिंह एमएलसी

मीरजापुर। एसआरवीएस सीबीएसई स्कूल अहरौरा कन्हईपुर में बुधवार को वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।

वार्षिकोत्सव आयोजन के मुख्य अतिथि श्यामनारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह (एमएलसी) व छत्रबली सिंह (मैनेजिंग डायरेक्टर), श्यामधर सिंह (असिस्टेंट मैनेजिंग डायरेक्टर) द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को शुभारंभ कराया।

इसके बाद वार्षिकोत्सव पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सर्वप्रथम बच्चों द्वारा गणेश वंदना व सरस्वती वंदना के साथ प्रारंभ किया गया।

वही। बच्चों ने नृत्य व गायन के साथ लैंप लाइटिंग शिव स्तुति तथा सैनिक के जीवन पर आधारित, बिटिया की भविष्य, शलय चिकित्सा कक्ष, डु नाट मोबाइल, नन्ही परी, नाटक का मंचन किया। इसके अलावा महाभारत व छठ पूजा जैसे अनेकों कार्यक्रम का मंचन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्यामनारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह (एमएलसी, सोनभद्र, मीरजापुर) ने कहा कि शिक्षा के बदलते परिवेश में शिक्षा के साथ संस्कार भी जरूरी है। सभ्य समाज की स्थापना शिक्षित पीढ़ी से ही संभव है। और कहा कि टीचर अगर बच्चों के डांटते है तो कही न कही उनके हित के लिए डांटते हैं।

जिससे बच्चा ठीक से पड़ सके और उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों में राष्ट्र प्रेम तथा देशभक्ति की भावना का अभाव था, जिसे वर्तमान समय में काफी हद तक दूर करने का प्रयास शिक्षण संस्थानों के माध्यम से किया जा रहा है।

वही अध्यक्षता कर रहे एस.आर.वी.एस. शिक्षण संस्थान के एमडी व प्रबंध निदेशक श्यामधर सिंह ने अतिथियों और अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस दौरान शिक्षण संस्थान के प्रिंसिपल शास्वत कुमार राय, विकास सिंह उर्फ सोनू सिंह, दिग्विजय सिंह, विशाल सिंह (रवि सिंह), थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज अयोध्या मे पल्स पोलियो अभियान का,मुख्य चिकित्साअधिकारी द्वारा किया गया शुभारंभ

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन द्वारा आज जिला महिला …