Breaking News

SBI ग्राहक 31 अगस्‍त तक कर लें ये काम, नहीं तो बंद हो जायेगा आपका डेबिट कार्ड

Ibn24x7news विजय कुमार शर्मा
देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने ग्राहकों को 31 दिसंबर से पहले अपने मैग्नेटिक स्ट्रिप एटीएम सह डेबिट कार्ड को ईएमवी चिप आधारित कार्ड से बदलवाने के लिए कहा है. कार्ड से जुड़ी धोखाधड़ी से ग्राहकों की रक्षा के लिये भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को केवल चिप आधारित और पिन सक्षम डेबिट और क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए कहा है. ईएमवी चिप कार्ड जाली कार्ड बनाकर होने वाली धोखाधड़ी से बचाता है.
ईएमपीवी कार्ड और पिन सुविधा ग्राहकों को कार्ड खो जाने और चोरी से जुड़ी धोखाधड़ी और जाली कार्ड बनाकर धोखाधड़ी से रक्षा करता है. एसबीआई ने अपने ट्वीट में कहा, ‘प्रिय ग्राहक, यह बदलाव का समय है. आरबीआई के दिशा-निर्देशों के मुताबिक, 2018 के अंत तक आपको अपने मेगस्ट्रिप डेबिट कार्ड को ईएमवी चिप डेबिट कार्ड से बदलने की जरूरत है. इसके लिये आपको कोई भी शुल्क नहीं देना होगा.’
जून अंत तक एसबीआई ने 28.9 करोड़ एटीएम सह डेबिट कार्ड जारी किये हैं, जिसमें से अधिकतर चिप आधारित कार्ड हैं. कुछ अन्य बैंक भी मेगस्ट्रिप कार्ड को ईएमवी कार्ड से बदल रहे हैं.

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

हमारा यह दृढ़ विश्वास है कि शांति खरीदनी नहीं बल्कि स्थापित करनी है: मनोज सिन्हा

  टीम आईबीएन न्यूज   जम्‍मू-कश्‍मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में …