Breaking News

अंकुर शुक्ला को न्याय दिलाने तक जारी रहेगा संघर्स- पवन सिंह (सपा नेता)

 

सपा नेता ने सभी संगठनों से की अपील अंकुर शुक्ला को न्याय दिलाने के लिए आगे आए

रिपोर्ट जाकिर अली गोरखपुर

गोरखपुर ,समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता पवन सिंह अंकुर शुक्ला हत्या कांड को लेकर काफी नाराज दिख रहे है इसके पीछे की वजह भी है एक ब्राह्मण परिवार के 17 वर्षीय युवक की उसके ही गाँव के चार लड़को के द्वारा चाकुओं से मार कर 24 नवंबर को निर्मम हत्या कर दी जाती है। हत्या के बाद से ही तमाम लोग अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए अंकुर शुक्ला के घर पहुच जाते है लेकिन किसी ने भी ये नही सोचा कि पंडित महेंद्र शुक्ला पूजा पाठ करके अपना घर चलते है जब बेटे की हत्या हो गयी तो पूजा पाठ का काम कैसे करेगे लेकिन तमाम लोगो को तो सिर्फ राजनीति करनी थी उस ब्राह्मण परिवार के घर राशन है कि नही ये किसी ने नही सोचा सिवाए एक शख्स के वो नाम है सपा नेता पवन सिंह का जिन्होंने एक लाख रुपये नगद महेंद्र शुक्ला को दिए। किसी के घर का चिराग बुझ गया और लोग उसकी मौत पर राजनीति करे ये बिल्कुल भी ठीक नही है। सपा नेता पवन सिंह, अंकुर शुक्ला हत्या कांड को लेकर काफी सक्रिय दिखे लगातार वो मीडिया के माध्यम से जिला प्रशासन को हत्यारोपी को गिरफ्तार करने का दबाव बनाते रहे है यही वजह रही कि पुलिस ने सपा नेता पवन सिंह के लगातार दबाव को देखते हुए हत्यारोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास तेज कर दिया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ली है गुरुवार को सपा नेता पवन सिंह अपने समर्थको के साथ अंकुर शुक्ला के आवास पर गए पिता पंडित महेंद्र शुक्ला से मुलाकात किया परिवार के साथ दुख बांटा फिर अंकुर शुक्ला के पिता को एक लाख की नगद धनराशि दिया और कहा कि मैं एक क्षत्रिय हूँ आपको वचन देता हूँ कि आपके हर सुख दुख में आजीव आपके साथ खड़ा हूँ। एक कार्यक्रम में मुलाकात के दौरान सपा नेता पवन सिंह ने कहा कि हम सबको मत मजहब से ऊपर उठकर इन्सानों की मदद करनी चाहिए ये नही की यह राजपूत है ,यह ब्राह्मण है ,यह दलित है यह हरिजन है ,यह ठाकुर है इंसान में ऐसी मानसिकता अगर नहीं होती तो समाज जातपात के अन्धेरे से काफी आगे निकल गया होता लेकिन अफसोस होता है कुछ लोग अभी भी जात पात को देखते हुए किसी की मदद करते है। आगे पवन सिंह ने कहा कि अंकुर शुक्ला हत्या कांड ने मुझे पूरी तरह से झकझोर कर रख दिया पूरे प्रदेश में अपराधियों का बोलबाला है हर तरफ हत्या लूट बलात्कार की घंटनाये सामने आ रही है मेरी समाज के सभी प्रबुद्ध लोगो से संगठनों से निवेदन है कि अंकुर शुक्ला के हत्या कांड में हम सबको आगे आकर उनके परिवार की मदद करनी चाहिए अंकुर शुक्ला के परिवार के लिए हमने चार सूत्रीय मांगों को सरकार से मांगा है उन मांगो को पूरा करने के लिए सभी को आगे आकर अंकुर शुक्ला के परिवार का साथ देना चाहिए।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

मवई अयोध्या – श्रीराम नवमी के उपलक्ष्य में मां कामाख्या धाम परिसर में लगने वाला मेला हर्षोल्लास के साथ खुशनुमा माहौल में हुआ संपन्न

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 19 अप्रैल – तहसील रुदौली अंतर्गत विकास खंड मवई …