Breaking News

रामसीन पुलिस की कार्रवाई , 1 किलो 250 ग्राम अवैध अफीम दूध के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, कार जब्त, आरोपी राजसमंद के

 

रिपोर्टर – मनीष दवे

भीनमाल, रामसीन :- जिला पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त वांछित अपराधियों को गिरफ्तारी अभियान के तहत् डॉ अनुकृति उज्जैनिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जालोर एवं शंकरलाल पुलिस उप अधीक्षक वृत भीनमाल के सुपरविजन में अरविन्द कुमार थानाधिकारी रामसीन मय जाब्ता द्वारा गुरुवार दिनांक 22.07.2021 को दौरान नाकाबंदी सिकवाड़ा तिराया पर वाहन संख्या महिन्द्रा एक्स.यू.वी. 300 नंबर RJ 46 CA 2016 संदिग्ध होने से वाहन को चैक किया गया

तो वाहन में प्लास्टिक की थैली में छीपाकर रखा हुआ 01 किलो 250 ग्राम अफीम का दूध मिला । जिस पर उक्त वाहन तथा अवैध अफीम का दुध जब्त किया जाकर वाहन चालक रामनारायण पुत्र मांगीलाल उम्र 30 साल एवं उसके साथी मांगीलाल पुत्र गिरधारीलाल जातियान गुर्जर निवासीगण माकरड़ा पुलिस थाना आमेंट जिला राजसमंद को अफिम तस्करी में संलिप्त होने से गिरफतार किया जाकर उक्त दोनों मुलजिमों के विरूद्ध एन. डी. पी. एस. एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पुछताछ एवं अंग्रीम अनुसंधान जारी ।

कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम में:- अरविन्द कुमार थानाधिकारी, पदमसिंह हैडकानि 92, रामनिवास कानि 287, ओमप्रकाश कानि 79, आकाशसिंह कानि 862 , राजुसिंह कानि 902 , श्रवण कुमार कानि 463, मांयगाराम कानि 959 पुलिस थाना रामसीन।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

 मॉडल स्कूल बनेड़ा में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

  बीगोद 21 मार्च। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय बनेड़ा में आगामी लोकसभा चुनाव -2024 …