Breaking News

एक सीजन में दो फसल तैयार कर कमाए अधिक मुनाफा “संजीव सिंह”

 

ब्यूरो रिपोर्ट सत्यम सिंह IBN NEWS अयोध्या

बोले प्रगतिशील किसान पैदा वार में नहीं होती कमी,

अयोध्या सोहावल विकासखंड क्षेत्र मे एक प्रगतिशील किसान ने कृषि करने का नयाव तरीका अपनाकर एक ही खेत में एक ही फसल दो बार पैदा करने का नया तरीका अपनाकर क्षेत्र के अन्य किसानों को आश्चर्यचरित्र कर दिया “हुआ ना कृषि करने का नायाब तरीका”। देवराकोट ग्राम पंचायत निवासी प्रगतिशील किसान संजीव सिंह अजब-गजब कृषि कर जनपद के अन्य किसानों को हैरत में डाल देते हैं जिन्होने 25 मार्च को सरजू 52 धान की नर्सरी की,नर्सरी तैयार होते ही 18 अप्रैल को डेढ़ बीघे धान की रोपाई कर डाली जिसको सिंचाई व उर्वरक डालकर चार माह 22 दिन में फसल तैयार कर 30 जुलाई को धान की कटाई करा दोबारा उसी खेत में धान की रोपाई भी करा दी।

प्रगतिशील किसान संजीव सिंह बताते हैं प्रति बीघे साढे 4 कुंतल धान की पैदावार हुई लागत,वह समय सीजन के फसल के बराबर आती है केवल सिंचाई थोड़ा अधिक करना पड़ता है। एक खेत में दो बार फसल पैदा करने से खेत खाली नहीं रहता और दो बार फसल पैदा होने से ज्यादा से ज्यादा मुनाफा मिलता है। क्षेत्र के किसान बसंत लाल वर्मा,जय प्रकाश पांडे,सरदार बहादुर सिंह, तिलक राम निषाद,शिव राम वर्मा,सुधीर मिश्रा,राज कपूर गोस्वामी,मो0 जुनेद,ने ऐसी कृषि की सराहना करते हुए अन्य किसानों को अनुसरण करने की बात कही।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

चोरी गये सोने चाँदी के जेवरात के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार –

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के …