Breaking News

खिलाड़ियों द्वारा मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस

 

निःशुल्क स्पोर्ट्स ट्रेनिग सेंटर वनस्थली खेल ग्राउंड पर किया जाता है- अवधेश सिंह

मीरजापुर। निःशुल्क स्पोर्ट्स ट्रेनिग सेंटर वनस्थली खेल ग्राउण्ड पर मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष अहरौरा ओमप्रकाश केशरी व विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह द्वारा 29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस मेजर ध्यानचंद हाकी के जादूगर की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दौड, क्रिकेट व कबड्ड़ी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।

3000 मीटर बालक वर्ग मे प्रथम बाबूलाल राजभर, द्वितीय अरविंद यादव रहे। 800 मीटर बालिका वर्ग मे प्रथम साक्षी यादव द्वितीय सुमन पटेल रही। बालक वर्ग में 1500 मीटर की दौड़ भी हुई। कबड्डी प्रतियोगिता मे कुल आठ टीमों ने प्रतिभाग किया फाइनल मैच मे जुडुई ने मठना को रोमांचक मैच रहा आयोजक अवधेश कुमार सिंह प्रशिक्षक द्वारा बताया गया कि यहां हर वर्ष ये आयोजन कराया जाता है। इस ग्राउंड पर निरंतर तीन वर्षों से सिमित संसाधनों के बीच निःशुल्क स्पोर्ट्स की ट्रेनिग सुबह और शाम को चलाई जाती है। नौ बच्चे फिजिकल पास करआर्मी, सी.आई.एफ.एफ., मेलेट्री और पुलिस जैसे विभाग मे कार्यरत है।

स्टेट और नेश्नल प्रतियोगिता मे भी प्रतिभा कर रहे है ।यहां 20 से 25 नक्सल और अति पिछड़े गांव के बच्चे प्रशिक्षण लेने आते है। उन्होंने कहा की ट्रेनिग का मुख्य उद्देश्य नक्सली व अन्य गांव मे छुपी खेल प्रतिभा की खोज व बढावा देना है। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल से शारिरिक और मासिंक विकास होता है खेल अनुशासन व भाईचारा मे रहना सिखाता है।

इस अवसर पर आनंद कुमार, धीरज केशरी, हिमांशु केशरी, हलचल, ठेकेदार अरविंद यादव, विकास, रवि, सुर्दशन, रोहित, बलदेव, शिवकुमार, आसुतोष सोनू सहित ग्राउंड के सभी खिलाड़ियों द्वारा आये सभी अतिथियों व खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर:कोर्ट ने कहा सांसद पप्पू यादव बेदाग खारिज हुई यूपी सरकार की याचिका

टीम आईबीएन न्यूज़  ब्युरो रिपोर्ट गाजीपुर। पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *