Breaking News

25 हजार नगद व एक मोबाइल के साथ चार बालअपचारी गिरफ्तार

चोरी/लूट की अन्य घटनाओं से सम्बन्धित चार मोबाइल भी बरामद


मीरजापुर। 26जनवरी को वादी जाफर पुत्र झम्मन निवासी ओलन्दा थाना कैथोड़ा जनपद भरतपुर, राजस्थान द्वारा अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध थाना अहरौरा क्षेत्र के अस्थाई टोल प्लाजा के पास ट्रक की केबिन लॉक कर सो रहे वादी के बड़े पिता के पुत्र राईस का जेब काटकर नगदी व एक मोबाइल फोन चोरी कर लेने के सम्बन्ध में स्थानीय थाना में लिखित तहरीर दी गई थी। जिसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर प्रारम्भ की गई।

28 जनवरी को एसआई अमरनाथ यादव मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना अहरौरा क्षेत्र से तीन शातिर चोर जावेद पुत्र इस्लाम निवासी दुर्गाजी पहाड़ी नई बस्ती थाना अहरौरा, समीर खान पुत्र सज्जाक, विशाल चौहान पुत्र बचाऊ चौहान निवासी बौलिया कटरा थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया तथा एक नफर बाल अपचारी को भी पकड़ा गया।

गिरफ्तार अभियुक्त जावेद उपरोक्त के कब्जे से चोरी की धनराशि 8100 नगद व दो मोबाइल तथा चोरी की घटना में प्रयुक्त एक चाकू व एक ब्लेड और समीर उपरोक्त के कब्जे से चोरी की धनराशि 5400 नगद व एक मोबाइल, अभियुक्त विशाल चौहान उपरोक्त के कब्जे से चोरी की धनराशि 7000 नगद व एक मोबाइल तथा बालअपचारी के कब्जे से 4500 नगद व एक मोबाइल बरामद किया गया।

इस प्रकार गिरफ्तार/पकड़े गए सभी अभियुक्तों के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी की धनराशि 25000 नगद व एक मोबाइल तथा चोरी/लूट की अन्य घटनाओं से सम्बन्धित चार मोबाइल तथा चोरी की घटना में प्रयुक्त एक चाकू व एक ब्लेड बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा पूछताछ में बताया गया कि इनका एक पांच सदस्यीय गैंग है जो चोरी/लूट की घटना कारित करते है।

जिनके द्वारा उपरोक्त चोरी की घटना के बारें में बताया गया कि ये थके हारे ट्रक चालक/परिचालक के आराम करने के दौरान समय देखकर ट्रक की लॉक केबिन के शीशे में लगी रबर को काटकर शीशा निकालते है और अन्दर आराम कर रहे चालक/परिचालक की पॉकेट में ब्लेड मारकर पैसा व मोबाइल चुरा लेते है। सभी आरोपीयों को धारा 305(b)बीएनएस में जेल भेज दिया गया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर फोर लेन: फिर दर्दनाक हादसा इस बार जद मे आये नेपाली तीर्थयात्री 2 की मौत दर्जन भर लहुलुहान

  टीम आईबीएन न्यूज़  ब्युरो रिपोर्ट गाजीपुर‌। शहर कोतवाली क्षेत्र के क्षेत्र के मिरनापुर में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *