Breaking News

75वें अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर दर्जनों जाने माने कवियों ने पड़ी कविताएं

 

ब्यूरो रिपोर्ट विकाश चन्द्र अग्रहरी IBN NEWS मिर्ज़ापुर

मीरजापुर। देश के आजादी के 75 वर्ष पर अमृत महोत्सव के तहत आज राधा कृष्ण सेवा स्थल अहरौरा के प्रांगण में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें जानेमाने दर्जनों कवियों ने भाग लिया, कवि सम्मेलन का शुरुआत मां सरस्वती व भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। वही कवियों को मंच पर आयोजको द्वारा अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। कवि सम्मेलन का शुरुआत कवित्री सरिता श्रीवास्तव ने मां सरस्वती की वंदना से शुरू किया, कवि सम्मेलन मे मंच से धर्मदेव चंचल कविता पढते हुए कहा ,वादों से अपने जान क्यों मुकरने लगे हैं, नजरों से अपने आप क्यों उतरने लगे हैं, शक्ल से इंसान लग रहे हैं सभी आदमी से आदमी क्यों डरने लगे हैं,


साहिल मीरजापुर ने श्रोताओं के बीच कहा कि मोहब्बत के पौधे उगाते रहेंगे,दिए नफरतों के बुझाते रहेंगे, तिरंगा है मेरे वतन की निशानी इससे हम फीजा में उड़ाते रहेंगे,
वही कवि सम्मेलन मे आये जाने माने कवि झगड़ू भईया, बंधु पाल, प्रकाश मिश्र ,नरसिंह, मनोज मधुर,कवींद्र अकेला, साहिल मीरजापुर, अवधेश सिंह दास, धर्मदेव चंचल,सरिता श्रीवास्तव, डॉ रंजना राय अपनी कविताए पढी। वही अध्यक्षता रंगबहादुर सिंह रंग व संचालन प्रकाश मीरजापुर में किया। इस शुभ अवसर पर नपाप चंचला मिश्रा, मनिष मिश्रा, राम जयश्री अग्रहरी, डॉ दूबे, वीरेंद्र सिंह, विकास पांडेय,विजय कुमार वर्मा,बुद्धू अग्रहरी के साथ सैकड़ो लोग उपस्थित रहे

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया-बनकटा पुलिस टीम द्वारा 1.776 किलो गांजे के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

आज दिनांक 16.04.2024 को क्षेत्राधिकारी सलेमपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बनकटा पुलिस टीम द्वारा …