जनसुनवाई में परिवादियों को मिली राहत
अधिकारी परिवादों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान करें- जिला कलक्टर मेहता
सतर्कता के 6 प्रकरण और जनसुनवाई के 100 से अधिक परिवाद सुने
(प्रमोद कुमार गर्ग)
भीलवाड़ा, 21 नवंबर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि सभी अधिकारी गुणवत्तापूर्ण ढंग से परिवादों का संवेदनशीलता से निस्तारण कर अधिक से अधिक लोगों को राहत प्रदान करें। यह बात जिला कलक्टर नमित मेहता ने राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में जनभावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं, समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए माह के तीसरे गुरूवार को सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के वीसी कक्ष से आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं जिला जन अभाव अभियोग सतर्कता समिति की बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि जनसुनवाई में प्राप्त परिवेदनाओं को त्वरित गति से निस्तारित किया जाए साथ ही परिवादियों के संतुष्टि स्तर मे वृद्धि करे।
इस दौरान सतर्कता समिति में दर्ज 6 प्रकरणों की सुनवाई की गई तथा जनसुनवाई के 100 से अधिक परिवाद सुने और परिवादियों को मौके पर ही राहत पहुंचाई गई। जिला कलक्टर ने बैठक में आए परिवादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना तथा संबंधित अधिकारियों को उनके परिवादों का त्वरित व समयबद्ध रूप से निस्तारण करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में मांडलगढ़ मानपुरा निवासी तेजसिंह ने खेत में जाने का रास्ता बंद किए जाने का परिवाद रखा। इस पर तहसीलदार को जांच कर आवश्यक कारवाई के निर्देश दिए गए।
आसींद निवासी रोशनी देवी ने खेत पर रास्ते के मार्ग अवरोध के प्रकरण में उपखंड अधिकारी को जांच कर परिवादी को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। मांडल एसडीएम को लाल कांजी का खेड़ा निवासी परिवादी से प्राप्त नहर पर अतिक्रमण हटाने की परिवेदना पर जांच कर शीघ्र करवाई के निर्देश दिए। एक परिवादी ने बताया कि उनके परिवार के दिव्यांग बच्चें का आधार कार्ड फिंगर प्रिंट नहीं आने से बन नहीं पा रहा है।
इस पर संवेदनशीलता दिखाते हुए जिला कलक्टर ने मौके पर ही डीओआईटी के अधिकारी को बुलाकर परिवादी को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में मांडल निवासी एक परिवादी ने अपने मृतक परिजन की ग्रेच्युटी का भुगतान किए जाने का परिवाद रखा। जिला कलक्टर ने कोषाधिकारी को प्रकरण में आवश्यक कारवाई के निर्देश दिए। जनसुनवाई में सरकारी भूमि व सार्वजनिक स्थानों से अवैध अतिक्रमण हटाने, पत्थरगढ़ी करवाने, बिजली संबंधी परिवाद समेत अन्य राजस्व प्रकरण प्रस्तुत किए गए। जिसके समाधान के लिए जिला कलक्टर ने प्रकरणों की जांच कर परिवादियों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश मेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर प्रतिभा देवठिया, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चंद्रभान सिंह भाटी, यूआईटी ओएसडी चिमन लाल, नगर निगम आयुक्त हेमाराम चौधरी, उपखंड अधिकारी दिव्यराज सिंह, सीएमएचओ डॉ सीपी गोस्वामी, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन नरेंद्र चौधरी सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी समेत उपखंड तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।
—000—